15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब MP में होगी भारी बारिश, ये रहेगा 10 दिनों तक मौसम का हाल! 

ये रहेगा प्रदेश के अगले 10 दिनों का मौसम, मौसम विभाग ने जारी की पश्चिमी मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, भोपाल में भी कुछ ही दिनों में प्रवेश कर जाएगा मानसून। 

3 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Jul 12, 2017

weather of bhopal

monsoon coming to bhopal


भोपाल। मध्यप्रदेश में आने से पहले ही भले ही कई बार मानसून भटक गया हो, लेकिन इस सप्ताह मानसून का आना तय माना जा रहा है।
इसी के चलते मौसम विभाग की ओर से अब प्रदेश में कई जगह भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया जा रहा है। मौसम विभाग की रिपोर्ट में पश्चिमी मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

प्री-मानसून बारिश ने दी गर्मी से राहत
दरअसल बीते कुछ दिनों से मध्यप्रदेश के कई शहरों में हल्की फुहार बरस रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग पश्चिमी मध्यप्रदेश के झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी और धार जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।






वहीं, इस दौरान इनके अलावा इंदौर और सागर संभाग के साथ-साथ उज्जैन, सिवनी, देवास, रतलाम, छिंदवाड़ा, सिहोर और रायसेन ज़िल में कुछ स्थानों पर बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।

ये भी है कारण: मप्र में तकरीबन हर साल जुलाई के अंत से अगस्त का माह ऐसा होता है जब मानसून तबाही मचाता है। नदियां उफान पर होती हैं, सैकड़ों गांवों से संपर्क टूट जाता है। लाखों लोग बेघर हो जाते हैं।



weather alert




10 दिनों तक यह रहेगा मौसम का हाल:
मौसम के जानकारों के अनुसार अगले 10 दिनों तक भोपाल में भी कई जगह बारिश व गरज के साथ ​छीटें पडने की संभावना है।
यह रहेगा हाल- गुरुवार यानि 13 जुलाई को कुछ जगहों पर तेज हवा के साथ बौछार पडने की संभावना है।

शुक्रवार यानि 14 जुलाई को भी कुछ जगह बौछारों के अलावा कहीं-कहीं तेज बारिश तक आने की संभावना है।

शनिवार यानि 15 जुलाई को भी मौसम की रफ्तार में कमी नहीं आएगी और यह काफी हद तक शुक्रवार जैसा ही रहने का अनुमान है।



रविवार यानि 16 जुलाई को आसमान में बादल तो छाए रहेेंगे पर कहीं-कहीं ही हल्की वर्षा होगी।

सोमवार यानि 17 जुलाई को आसमान पूरी तरह से बादलों से अटा रहने का अनुमान है, लेकिन इस दौरान बारिश नदारत रह सकती है।

मंगलवार यानि 18 जुलाई को अधिकांश जगहों पर तेज वर्षा के साथ ही गरज के साथ छीटें पडने के अलावा कुछ जगह बिजली गिरने के मामले भी सामने आ सकते हैं।

बुधवार यानि 19 जुलाई को आसमान में बादल तो रहेंगे पर बरसात कहीं-कहीं ही होगी।

गुरुवार यानि 20 जुलाई को अधिकांश क्षेत्रों में बरसात होने के संकेत मिल रहे हैं।

शुक्रवार यानि 21 जुलाई को कुछ स्थानों पर गरज व चमक के साथ बारिश होगी।

शनिवार यानि 22 जुलाई को अधिकांश जगह तेज बारिश होगी साथ ही इस बारिश के गरज व चमक के साथ होने की संभावना भी है।

मध्यप्रदेश में सामान्य रहेगा मानसून
वहीं इस वर्ष प्रदेश में मानसून की स्थिति के मामले में जानकारों का कहना है कि इस बार मानसून सामान्य रहने के साथ ही अच्छी बारिश होगी। भोपाल मौसम विभाग में मौसम वैज्ञानिक अनुपम कश्यपी के मुताबिक इस बार मध्यप्रदेश में मानसून सामान्य रहेगा।





वहीं भोपाल मौसम विभाग ने पूर्वी मध्यप्रदेश में 967 मिमी से 1135 मिमी बारिश का अनुमान जताया है, जबकि पश्चिमी मध्यप्रदेश में 815 मिमी से 956 मिमी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है।



ये भी पढ़ें

image