9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Monsoon Session: एमपी मानसून सत्र के 19 दिन, जानें किस दिन बजट, कब लाए जाएंगे प्रमुख विधेयक

MP Monsoon Session: मध्य प्रदेश विधान सभा के मानसून सत्र में ध्यानाकर्षण की 163, अशासकीय अशासकीय संकल्प की 27 और शून्यकाल की 43 सूचनाएं, विधायकों के 4 हजार से ज्यादा सवाल, मोहन सरकार पेश करेगी कई प्रमुख विधेयक

2 min read
Google source verification
MP News

मध्य प्रदेश मानसून सत्र

MP Monsoon Session: 16वीं विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार 1 जुलाई से शुरू हो रहा है। 19 दिन के मानसून सत्र में 14 बैठकें होंगी। सरकार राज्य का बजट सदन में पेश करेगी। वहीं विपक्ष ने राज्य की मोहन सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। कांग्रेस नर्सिंग घोटाला, पेपर लीक, भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध समेत अन्य मुद्दों से सदन में गरमाहट की संभावना है। विधायकों के 4287 लिखित सवाल विधानसभा सचिवालय तक पहुंचे हैं। ध्यानाकर्षण की 163, स्थगन प्रस्ताव की 1, अशासकीय संकल्प की 27 और शून्यकाल की 43 सूचनाएं मिली हैं। इसके साथ ही विपक्ष प्रदेश की खराब माली हालत को लेकर श्वेत पत्र की मांग भी करेगा।

हम प्रतिज्ञा लें

सिंघार ने विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री से आग्रह किया कि हम सब प्रतिज्ञा लें कि इस बार सदन को हम पूरी अवधि तक चलने देंगे। जरूरत पडऩे पर कुछ दिन और सदन की अवधि बढ़ाना पड़े तो हमें बढ़ाना चाहिए। जानता जनार्दन ने हमें विपक्ष का दायित्व दिया है, जानता विरोधी नीतियों का विरोध करना हमारा कर्तव्य है। इस विरोध को हंगामे का नाम देकर सदन का स्थगन कर देना, हमारी जानता का अपमान है।

3 जुलाई को पेश होगा बजट

प्रदेश की मोहन सरकार 3 जुलाई को बजट पेश करेगी। ये मोहन सरकार का पहला और प्रदेश का पूर्ण या अंतरिम बजट होगा।

11 विधेयक लाने की तैयारी

विधानसभा के इस मानसून सत्र में राज्य सरकार द्वारा 11 विधेयक सदन में पेश किए जाने की तैयारी है। इसमें खुले नलकूप में बच्चों के गिरने से होने वाली दुघर्टनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षा विधेयक, प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में एकरूपता लाने के लिए विवि अधिनियम 1973 में संशोधन, मप्र स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन अपराध 1964 संशोधन विधेयक, मध्यप्रदेश नगर पालिका संशोधन विधेयक, मप्र सुधारात्मक सेवाएं एवं बंदीगृह विधेयक प्रमुख हैं।

हालांकि इन विधेयकों में से कुछ की सूचना राज्य सरकार की ओर विधानसभा सचिवालय को नहीं दी गई है। सचिवालय को यही बताया गया है कि महत्वपूर्ण विधयेक पेश होंगे। विवि संशोधन विधेयक एवं नगर पालिका संशोधन अध्यादेश सोमवार को सदन में पेश होंगे। ये अध्यादेश विधेयक का रूप लेंगे। उधर, दल बदलने वाले राम निवास रावत और निर्मला सप्रे अब सदन में कांग्रेस सदस्यों के साथ नजर नहीं आएंगे। बैठक व्यवस्था बदली गई है।

बदली दिखेगी विपक्ष की बैठक व्यवस्था

इस बार सदन में विपक्षी दल कांग्रेस की बैठक व्यवस्था भी बदली नजर आएगी। फ्रंट की चौथी सीट पर जहां रामनिवास रावत बैठते थे, वहां अब जबलपुर पूर्व से विधायक लखन घनघोरिया बैठेंगे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बाद दूसरी सीट पर पूर्व सीएम कमलनाथ और तीसरी सीट पर अजय सिंह बैठे नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: Ladli Behna के लिए मामा शिवराज का बडा़ ऐलान, आ गई एक और बड़ी खुश खुशखबरी, जानें क्या है योजना?