20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में जल्द दौड़ेगी 1400 नई डायल 100, एडवांस फीचर्स से होगी लैस

MP News: मध्यप्रदेश की सड़कों पर जल्द ही नई डायल 100 दौड़ती नजर आएंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

MP News: मध्यप्रदेश के पुलिसकर्मियों को जल्द ही बड़ी सौगात मिल सकती है। प्रदेश भर के थाना क्षेत्र में नई डायल-100 दौड़ते नजर आएंगी। इसके लिए मंगलवार को 1200 नए डॉयल-100 और 100 वाहनों के लिए प्री-बिड क्वेरी बुलाई गई थी। इसके नतीजे 27 मार्च को आएंगे। बता दें कि, प्रदेश में करीब 1000 पुरानी गाड़ियां चलाई जा रही हैं।

11 अप्रैल तक जमा होंगे टेंडर


डायल 100 के टेंडर जमा करने की आखिरी तारीख 11 अप्रैल तय की गई है। नई एजेंसी तय किए हुए मानकों के आधार पर नई गाड़ियां और एफआरवी में मोडिफाई करवाने का काम करेगी। ग्रामीण और शहरी इलाकों के लिए अलग-अलग मापदंड तय किए गए हैं। नए डायल 100 में करीब 1400 सीसी और 50 लीटर ईंधन टैंक की क्षमता होगी। साथ ही ग्राउंड क्लियरलेंस पर भी ध्यान दिया जाएगा। ताकि पहाड़ी इलाकों में वाहन ले जाने में आसानी हो।

कई बार कंपनी को दिया जा चुका है एक्सटेंशन


डायल 100 के पहले चरण का कॉन्ट्रैक्ट 31 मार्च 2020 को खत्म हो गया था। इसके बाद बीवीजी ग्रुप को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके बाद एक्सटेंशन पर एक्सटेंशन चलता रहा। दूसरे चरण के लिए साल 2021 और 2022 में टेंडर किए गए थे। तीसरा टेंडर साल 2023 में किया गया था, लेकिन वह जनवरी 2024 में कैंसिल हो गया।

नए एफआरवी में क्या होगा नया

नई एफआरवी में मोबाइल डेटा टर्मिनल, डैश कैम होगा। जिससे रिस्पॉन्स टाइम कम होगा। स्टाफ को बॉडी वॉर्न कैमरे दिए जाएंगे। डायल 100 के नए कंट्रोल रूम बनाएं जाएंगे। जिसमें एक बार में 100 लोगों को मदद मिल सकेगी। वहीं नागिरकों की प्राइवेसी यानी गोपनियता रखने के लिए कॉल मास्किंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।