27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान और यूपी के बाद एमपी सरकार अब महाराष्ट्र के साथ करेगी नदी जोड़ो प्रोजेक्ट पर काम

MP News: मध्यप्रदेश सरकार अब तीसरी नदी जो़ड़ो परियोजना पर काम करने जा रही है। वर्तमान में राजस्थान और उत्तर प्रदेश के साथ रिवर लिंक प्रोजेक्ट चल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

MP News: मध्यप्रदेश सरकार अब नदी जोड़ो परियोजना प्रोजेक्ट पर महाराष्ट्र के साथ काम करने जा रही है। जिसको लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से ताप्ती-कन्हान नदी प्रोजेक्ट (Tapti-Kanhan Link Project) पर चर्चा की। हालांकि, अभी सरकार राजस्थान और उत्तर प्रदेश के साथ परियोजनाओं पर काम कर रही है। अब महाराष्ट्र तीसरी योजना होगी। जिसके साथ राज्य की नदी जोड़ो परियोजना पूरी की जाएगी।

सीएम डॉ मोहन यादव मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक में बताया कि ताप्ती और कन्हान नदी परियोजना (Tapti-Kanhan Link Project) लंबे समय से लंबित थी। जिस पर अब महाराष्ट्र सरकार ने सहमित बना ली है। उनके द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि महाराष्ट्र के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरी प्लानिंग तैयार की जाए।

कई इलाकों को फायदा


सीएम ने आगे बताया कि परियोजना के प्रभावी होने पर ताप्ती नदी के तहत आने वाले एमपी के 1 लाख 23 हजार हेक्टेयर असिंचित क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा हो सकेगा। वहीं, महाराष्ट्र के 2 लाख 34 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को पानी मिल सकेगा। जिससे बुरहानपुर, नेपानगर, खकनार, खालवा तहसीलों को पानी मुहैया कराया जाएगा। इसके अंतर्गत छिंदवाड़ा को भी फायदा मिलेगा।

राजस्थान और उत्तरप्रदेश के साथ चल रही परियोजना


साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा कि सरकार बनने के बाद राजस्थान के साथ पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना और यूपी के साथ केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जा रहा है। अब महाराष्ट्र के साथ तीसरी योजना शुरु की जाएगी।