27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में कोरोना से गई एक और जान, अब कुल इतने केस एक्टिव

MP News: मध्यप्रदेश में कोरोना एक बार फिर से पैर पसरता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना से पांचवी मौत हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

फोटो- एआई

MP News: मध्यप्रदेश में कोरोना एक बार फिर से डरा रहा है। भिंड जिले में 52 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई। कोरोना से प्रदेश में ये पांचवी मौत है। महिला को फेफड़ों में सूजन था। जिसके कारण सांस लेने में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा।

दरअसल, महिला का इलाज ग्वालियर के एक अस्पताल में चल रहा था। डॉक्टरों के मुताबिक, महिला को हाइपरसेंसिटिविटी न्यूमोनाइटिस और कोरोना था। बता दें कि, कोरोना से मरने वाली अभी तक मरीज महिलाएं थीं।

पहले हो चुकी हैं 4 मौतें


रतलाम की रहने वाली 52 वर्षीय महिला टीबी, ब्रोंकाइटिस और हाई ब्लड प्रेशर बीमारियों से जूझ रही थी। 11 जून को इलाज के दौरान इंदौर हुई। ऐसे ही 44 वर्षीय महिला खरगोन की महिला ने इंदौर के एमटीएच अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था। जिसकी 6 जून को एमआरटीबी अस्पताल में मौत हो गई। इंदौर में 74 वर्षीय महिला को किडनी की बीमारी थी। जिसकी 27 अप्रैल को अरबिंदो अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मंडला के नारायणगंज निवासी महिला की जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। महिला प्रेग्नेंट थी और डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था।

एमपी में कुल 82 एक्टिव केस


एमपी में कोरोना के कुल 277 केस हैं। जिसमें एक्टिव केसों की संख्या 82 है। 190 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5 लोगों की मौतें हो चुकी है।