
फोटो- एआई जनरेटेड
MP News: मध्यप्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जहां सरकारी स्कूलों में 70 हजार से अधिक अतिथि शिक्षकों (MP Atithi Shikshak Bharti 2025) की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजाति कार्य विभाग के पद शामिल हैं। कैंडिडेट्स का सेलेक्शन बिना किसी परीक्षा के होगा। सिर्फ उनकी शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक के आधार पर चयन होगा।
दरअसल, ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति शुरु हो गई है। सरकारी स्कूलों के सत्र 2025-26 में अतिथि शिक्षकों की भर्ती ऑनलाइन होगी। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पूरी प्रक्रिया जीएफएमएस पोर्टल के जरिए पूरी की जा सकेगी। पदों की जानकारी एजुकेशन पोर्टल-3.0 पर अपलोड कर दी गई है।
पहल चरण की प्रक्रिया 26 जून से शुरु हो चुकी है। 1 जुलाई से तीन जुलाई तक अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति का प्रमाणीकरण किया जाएगा। दूसरे चरण की शुरुआत की संभावना 5 जुलाई से 12 जुलाई तक हो सकती है।
अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को GFMS पोर्टल पर निर्धारित समय में ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करना होगा। आवेदकों को अपने शैक्षाणिक दस्तावेज और टीईटी की जानकारी भी उपलब्ध करानी होगी। गलत जानकारी पाए जाने पर आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
भर्ती पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। कोई भी ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। GFMS पोर्टल पर 26 जून 2025 से 29 जून तक लॉन्ग टर्म और टेम्परेरी भर्तियों की जाएंगी। रिक्त पद 30 जून 2025 को पोर्टल दिखेंगे। पिछले सत्र में कार्यरत अतिथि शिक्षक 30 जून से 2 जुलाई 2025 तक अपनी उपस्थिति के लिए रिक्वेस्ट रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसमें स्कूल के प्रिसिंपल के द्वारा 1 जुलाई से 3 जुलाई 2025 तक उपस्थिति के अनुरोधों का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
पहले चरण के बाद बचे हुए पदों के लिए स्कूल चॉइस सेलेक्शन 5 जुलाई 2025 को शुरु किया जाएगा। मेरिट के आधार पर 9 जुलाई 2025 को स्कूल आवंटन होगा। आवेदकों को 10 से 12 जुलाई तक जीएफएमएस पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
Updated on:
28 Jun 2025 08:50 pm
Published on:
28 Jun 2025 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
