
bhopal mp nagar road collapsed (फोटो सोर्स- पत्रिका)
mp news: मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश में रोड धंसने का बड़ा मामला सामने आया है। इस बार घटना प्रदेश की राजधानी भोपाल की है जहां शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहों में से एक एमपी नगर चौराहे के पास सड़क धंस गई। अचानक सड़क के धंसने से सड़क पर करीब 10 फीट का गड्ढा बन गया है। राहत की बात ये है कि सड़क धंसने से कोई हादसा नहीं हुआ। जो सड़क धंसी है वो PWD की है और मौके पर पहुंचे एमपी नगर एसडीएम एलएल खरे ने कुछ ही घंटों में रोड को ठीक कराने की बात कही है।
देखें वीडियो-
भोपाल में जारी बारिश के बीच शहर के व्यस्ततम चौराहों में से एक एमपी नगर चौराहे के पास गुरूवार को अचानक रोड का एक बड़ा हिस्सा धंस गया। रोड धंसने से करीब 10 फीट का गड्ढा हो गया है। गड्ढे के आसपास बैरिकेटिंग की गई है जिससे की कोई हादसा न हो। इधर राजधानी की सड़क धंसने से गड्ढा होने पर सियासत भी शुरू हो गई है । कांग्रेस ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बारोलिया सड़क पर ही गड्ढे के पास धरने पर बैठे गए। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
रोड धंसने की खबर लगते ही एमपी नगर एसडीएम एलएल खरे मौके पर पहुंचे जिन्होंने मीडिया से बात करते हुए बतायाकि सड़क पीएडब्ल्यूडी की है और सड़क के नीचे नाला है और फुटफाथ के नीचे की मिट्टी धंसने के कारण सड़क धंसी है। उन्होंने शाम तक रोड का रिपेयर कराने की बात कही है और तत्काल काम शुरू करने की बात कही। बता दें कि बीते दिनों मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सिंधिया के महल के पास की रोड धंसने का मामला भी सामने आया था जो सुर्खियां बना था।
Updated on:
17 Jul 2025 05:25 pm
Published on:
17 Jul 2025 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
ट्रेंडिंग
