17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification
bhopal school bomb threat

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पिपलानी में स्थित स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले ने स्कूल की मेल आईडी पर मेल भेजा था।

यह पूरा मामला शनिवार की सुबह हरमन माइनर स्कूल का बताया जा रहा है। शनिवार को स्कूल में बच्चों में छुट्टी थी। स्टाफ और परिजन छात्रों की मीटिंग के स्कूल में ही मौजूद थे। धमकी मिलने के बाद भी फौरन उन्हें स्कूल से बाहर किया गया। जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।

बॉम्ब और डॉग स्क्वायड ने की स्कूल की जांच


पुलिस के साथ-साथ मौके पर बॉम्ब और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच गई। जिसके बाद स्कूल की तलाश ली गई। साथ एटीएस की टीम ने भी स्कूल की तलाशी ली।

तेलुगु भाषा में आया था मेल


स्कूल को बम से उड़ाने वाला मेल तेलुगु भाषा में लिखा हुआ था। स्कूल के स्टाफ में मौजूद एक व्यक्ति को तेलुगु भाषा आती थी। उसने मेल को ट्रांसलेट करके इसकी जानकारी दूसरे स्टाफों को दे दी। जिसके बाद तुरंत ही स्कूल को खाली करा लिया गया। पुलिस मेल आईडी का आईपी एड्रेस खंगाल रही है।