
MP News: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने राजधानी भोपाल में आयोजित किसान सम्मान आभार सम्मेलन में बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के स्थायी बिजली कनेक्शन नहीं हैं। उन्हें 5 रुपए में किसानों को स्थायी कनेक्शन दिया जाएगा। मध्य क्षेत्र में यह योजना तुरंत लागू की जाएगी। इसके बाद बाकी जगहों पर इसे लागू किया जाएगा।
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा है कि खेतों में बिजली कनेक्शन लेने पर किसानों को सालाना 7500 रुपए चुकाने पड़ते हैं। इस बजट में किसानों को सोलकर पंप के माध्यम से बिजली की झंझट से मुक्त करने की योजना बना रही है। अगले तीन साल में 30 लाख सोलर पंप दिए जाएंगे। जिससे दिन में भी किसानों को बिजली मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत की साख बढ़ाने के लिए किसानों का जीवन सुखी और समृद्ध बनाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में लोग पहले तार पकड़ लेते थे, लेकिन करंट नहीं आता था। पहले गांवों में न बिजली थी, न सड़कें। जब हम उज्जैन में सिंहस्थ के लिए नर्मदा का पानी मांगते थे, दिग्विजय सिंह ने विधानसभा में कहा था कि यह असंभव है। शिप्रा ऊंचाई पर है और नर्मदा नीचे, इसलिए यह आ ही नहीं सकती, लेकिन आज नर्मदा-शिप्रा लिंक बन चुका है।
Updated on:
02 Mar 2025 03:31 pm
Published on:
02 Mar 2025 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
