9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खौफनाक: जींस पैंट के झगड़े में बड़े भाई ने छोटे का गला रेंता, हत्या कर कहा- ‘बोला था मत पहनना’

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रिश्तों का कत्ल, जरा सी बात पर बड़े भाई ने छोटे भाई का किया कत्ल, पुलिस के सामने बेशर्मी से बोला, आए दिन मेरे कपड़े जूते पहन लेता था...

less than 1 minute read
Google source verification
Bhopal Sibling Murder Case

Bhopal Sibling Murder Case- फोटो- पत्रिका.

MP News: राजधानी में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर रिश्तों का खून कर दिया। छोटे भाई ने बड़े की जींस पैंट क्या पहन ली, यह उसे इतना नागवार गुजरा कि चाकू से छोटे का गला रेत दिया। वह शहर से भाग रहा था, पुलिस ने स्टेशन से दबोचा। घटना अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में भीम नगर की है। मुन्ना गिरी के दो बेटे ओमकार (22) और विवेक (19) मेें आए दिन कपड़े पहनने को लेकर विवाद होता था।

दोनों भाई शादी-पार्टियों में करते थे वेटर का काम

विवेक बड़े भाई ओमकार की जींस-शर्ट और जूते पहन लेता था। यह ओमकार को पसंद नहीं था। दोनों भाई शादी-पार्टियों में वेटर का काम करते थे। रविवार रात 3 बजे विवेक घर लौटा। उसने ओमकार की जींस पैंट पहनी थी। यह देखते ही ओमकार भड़क उठा। उसने कहा, कहा था ना मेरे कपड़े मत पहनना। दोनों में विवाद हुआ और फिर ओमकार ने चाकू से छोटे भाई विवेक का गला रेंत दिया।

पुलिस के सामने बेशर्मी से कबूल लिया गुनाह

सुबह 5 बजे पिता ने शव देखा तो चीखते हुए पड़ोसियों को बुलाया। पुलिस को सूचना दी। ओमकार ने पुलिस को बताया कि छोटा भाई विवेक आए दिन उसके कपड़े और जूते पहन लेता था। उसे समझाने पर दुर्व्यवहार करता था।

ये भी पढ़ें: घूसखोर बेटे को लोकायुक्त से बचाने पिता ने निगल लिए 5 हजार रुपए, करवानी पड़ी सोनोग्राफी

ये भी पढ़ें: MP High Court: पुलिसकर्मियों को कान पकड़ उठक-बैठक लगवाने वाले बर्खास्त जज की याचिका खारिज