scriptखौफनाक: जींस पैंट के झगड़े में बड़े भाई ने छोटे का गला रेंता, हत्या कर कहा- ‘बोला था मत पहनना’ | MP News Big Brother murdered younger brother dispute over Jeans FIR MP Police | Patrika News
भोपाल

खौफनाक: जींस पैंट के झगड़े में बड़े भाई ने छोटे का गला रेंता, हत्या कर कहा- ‘बोला था मत पहनना’

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रिश्तों का कत्ल, जरा सी बात पर बड़े भाई ने छोटे भाई का किया कत्ल, पुलिस के सामने बेशर्मी से बोला, आए दिन मेरे कपड़े जूते पहन लेता था…

भोपालMay 27, 2025 / 08:50 am

Sanjana Kumar

Bhopal Sibling Murder Case

Bhopal Sibling Murder Case- फोटो- पत्रिका.

MP News: राजधानी में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर रिश्तों का खून कर दिया। छोटे भाई ने बड़े की जींस पैंट क्या पहन ली, यह उसे इतना नागवार गुजरा कि चाकू से छोटे का गला रेत दिया। वह शहर से भाग रहा था, पुलिस ने स्टेशन से दबोचा। घटना अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में भीम नगर की है। मुन्ना गिरी के दो बेटे ओमकार (22) और विवेक (19) मेें आए दिन कपड़े पहनने को लेकर विवाद होता था।

दोनों भाई शादी-पार्टियों में करते थे वेटर का काम

विवेक बड़े भाई ओमकार की जींस-शर्ट और जूते पहन लेता था। यह ओमकार को पसंद नहीं था। दोनों भाई शादी-पार्टियों में वेटर का काम करते थे। रविवार रात 3 बजे विवेक घर लौटा। उसने ओमकार की जींस पैंट पहनी थी। यह देखते ही ओमकार भड़क उठा। उसने कहा, कहा था ना मेरे कपड़े मत पहनना। दोनों में विवाद हुआ और फिर ओमकार ने चाकू से छोटे भाई विवेक का गला रेंत दिया।

पुलिस के सामने बेशर्मी से कबूल लिया गुनाह

सुबह 5 बजे पिता ने शव देखा तो चीखते हुए पड़ोसियों को बुलाया। पुलिस को सूचना दी। ओमकार ने पुलिस को बताया कि छोटा भाई विवेक आए दिन उसके कपड़े और जूते पहन लेता था। उसे समझाने पर दुर्व्यवहार करता था।

Hindi News / Bhopal / खौफनाक: जींस पैंट के झगड़े में बड़े भाई ने छोटे का गला रेंता, हत्या कर कहा- ‘बोला था मत पहनना’

ट्रेंडिंग वीडियो