11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घूसखोर पटवारी बेटे को लोकायुक्त से बचाने पिता ने निगल लिए 5 हजार रुपए, करवानी पड़ी सोनोग्राफी

MP News: सागर लोकायुक्त टीम ने पटवारी को दबोचा। घूस के रुपए दराज से टीम रिश्वत का पैसा निकाल पाती, इससे पहले पटवारी के पिता देवीदीन दुबे ने रुपए निगल लिया कैश, टीम को करवानी पड़ी सोनोग्राफी....

less than 1 minute read
Google source verification
MP News

MP News- इनसेट घूसखोर पटवारी पंकज दुबे और उसका पिता देवीदीन दुबे जिसने निगल लिए रिश्वत के 5 हजार रुपए.

MP News: नौगांव में खेत के सीमांकन के लिए पटवारी पंकज दुबे ने पांच हजार रुपए घूस ली। उसे दराज में रखा। सागर लोकायुक्त टीम ने पटवारी को दबोचा। घूस के रुपए दराज से टीम रिश्वत का पैसा निकाल पाती, इससे पहले पटवारी के पिता देवीदीन दुबे ने रुपए निगल लिए। टीम ने सोनोग्राफी कराई है।

दरअसल, नैगुवा पंचायत के किसान दयाराम राजपूत ने लोकायुक्त से करारा हल्के पटवारी दुबे की शिकायत की थी। पटवारी सीमाकंन से टालमटोल कर रहा था। उसने दयाराम को घूस लेकर घर पर बुलाया। घूस लेते ही टीम ने दबोचा, लोकायुक्त पुलिस घूस के रुपए की बरामदगी के लिए दराज तक पहुंचती, इससे पहले ही पटवारी का पिता देवीदीन दौड़ा और रुपए मुंह में डाल लिए। टीम ने उसका मुंह पकड़ा पर उसने रुपए निगल लिए।

डीवीआर जब्त

लोकायुक्त ने पटवारी के घर की तलाशी ली। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर जब्त की। पटवारी से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें: MP High Court: पुलिसकर्मियों को कान पकड़ उठक-बैठक लगवाने वाले बर्खास्त जज की याचिका खारिज
ये भी पढ़ें: हैवानियत का एक और शिकार, शूटिंग कोच मोहसिन, उसके भाई और साथी ने नाबालिग का किया यौन शोषण