29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, आज मिलेगा नियुक्ति-पत्र, 50 हजार नए पद भी स्वीकृत

MP News: बिजली कंपनियों में सरकार बनने के साथ शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
MP CM Mohan Yadav's helicopter could not take off

MP CM Mohan Yadav's helicopter could not take off (फोटो सोर्स : @DrMohanYadav51)

MP News: बिजली कंपनियों में सरकार बनने के साथ शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। ऐसे 1060 कर्मचारियों को सीएम डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) मंगलवार को रवीन्द्र कभवन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र देंगे।

कंपनियों में भर्ती का सिलसिला जारी रहेगा

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को मंत्रालय में कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया, आगे भी कंपनियों में भर्ती का सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि मोहन सरकार ने हाल में हुई कैबिनेट बैठक में नवीन संगठनात्मक संरचना के सेटअप को मंजूरी दी है। इसके तहत 50 हजार नए पद स्वीकृत किए हैं।

तकनीकी कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ेगी

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि संकल्प-पत्र के आधार पर विभिन्न पदों पर एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भर्ती की गई है। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। नवनियुक्त कर्मचारियों में तकनीकी, गैर-तकनीकी, स्वास्थ्य से संबंधित हैं। भोपाल में होने वाले इस राज्य स्तरीय समारोह में नियुक्ति फत्र पाने वाले युवाओं के परिजनों को भी आमंत्रित किया है।