
MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के आखिरी दिन विधायक रीति पाठक ने सीधी की खराब व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए डिप्टी सीएम से कहा कि जिस तरह आप रीवा का ध्यान रखते हैं। वैसे ही सीधी जिले और पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य के संबंधी क्षेत्र में ध्यान दीजिए।
दरअसल, पहले भी सीधी में एक कार्यक्रम के दौरान रीति पाठक ने खुले मंच से डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला पर निशाना साधा था। उन्होंने उस दौरान आरोप लगाया था कि जिला अस्पताल के विकास के लिए जारी की गई 7 करोड़ रुपए की राशि गायब हो गई। इसके लेकर कई बार पत्र लिखा लेकिन उपमुख्यमंत्री की ओर से कोई जवाब नहीं आया।
विधायक रीति पाठक ने कहा कि मैंने अभी उत्तर देखा है। यह पहले सवाल के जवाब में लिखा है कि पद पूर्ति एक निरंतर प्रक्रिया है। समय सीमा बताया जाना संभव नहीं है, तो निरंतर अनवरत और सतत प्रक्रिया का हमें भी ज्ञान है। उन्होंने बताया कि डिप्टी सीएम जो कि स्वास्थ्य मंत्री भी है। आपको तो पता ही होगा हमारे सीधी जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था हमेशा हाईलाइटेड रहती है। अभी परसों और उसके एक दिन पहले की ही बात है। गंभीरता से हमें इस विषय को व्यक्तिगत रूप से चर्चा करना चाहिए अगर आपकी अनुमति होगी तो। मगर अनुमति मिल नहीं पाती है।
राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि मेरा जवाब जैसा प्रताप ग्रेवाल जी का सवाल था। वैसे ही हमारी कोशिश रहेगी। यदि कोई वैधानिक अड़चन नहीं आएगी तो अक्टूबर महीने तक भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जो डॉक्टरों की कमी है। उसकी पूर्ति हो जाएगी। जब तक नियमित डॉक्टरों के नियमित डॉक्टरों के पद खाली हैं। तो एनएचएम के माध्यम से भी हमारी कोशिश रहती है कि विशेषज्ञ और चिकित्सा अधिकारी हम एनएचएम से संविदा पर लेकर उसकी प्रतिपूर्ति करते हैं तो इसके लिए आपको कुछ इंतजार करना पड़ेगा। आपकी संवेदनशीलता को मैं भी समझ रहा हूं।
इसके बाद रीति पाठक ने कहा कि कोई समय सीमा इसके लिए। तो इसका जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि अक्टूबर के महीने तक हो जाए। क्योंकि इंटरव्यू हो गया है। आवेदन आएंगे। पीएससी में पांच बोर्ड बैठते हैं। उसमें कई गुना ज्यादा अभ्यर्थी आ जाते हैं तो उनके इंटरव्यू में थोड़ा समय लग जाता है।
आपने जो स्वास्थ्य सेवा और ट्रांसफर की बात कही है तो इस समय वैसे भी ट्रांसफर में बैन लगा हुआ है। वैसे तो किसी का ट्रांसफर किसी जिले से दूसरे जिले में नहीं हो सकता है। लेकिन, यदि इसके बावजूद कुछ हुआ है तो मैं देख लूंगा और आप तो कभी भी मिल सकती हैं, बात कर सकती हैं और आपका सारा काम हो सकता है।
विधायक पाठक ने कहा कि सीधी आदिवासी बाहुल्य जिला है। यहां पर लोग आर्थिक रूप से कमजोर भी हैं, इंडस्ट्रियल एरिया भी नहीं है। हमारे यहां अभी तक ट्रेन भी नहीं पहुंच पाई है और बगल के जिले में आप जैसे आदरणीय जनप्रतिनिधि ने तो वायुयान सेवा शुरु कर दी है। हम लोग तो वैसे ही बेचार बनकर बैठे हैं। इसलिए आपकी विशेष दृष्टि की आवश्यकता है।
Updated on:
25 Mar 2025 07:55 pm
Published on:
25 Mar 2025 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
