
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में टू व्हीलर की नो एंट्री लेकर बवाल मचा हुआ है। लगातार मंगलवार को दूसरे दिन विरोध प्रदर्शन जारी है। बता दें कि, मैनिट परिसर में चार ई-बसों को हरी झंडी दिखाई गई थी। जिसके बाद छात्रों को परिसर बाइक में ना लाने के निर्देश दिए गए थे।
दरअसल, रविवार को मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में राधाकृष्णन सभागार में चार ई-बसों को हरी झंडी दिखाई गई थी। साथ ही छात्रों को परिसर में बाइक न लाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद जब सोमवार को छात्र पहुंचे तो उनकी बाइकों को गेट पर रोके जाने लगा। जिसके बाद देखते ही देखते हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं मेन गेट पर जमा हो गए। सोमवार को हुए इस हंगामे के कारण वेलफेयर डीन को गेट पर आकर छात्रों से बातचीत करनी पड़ी। जिसके बाद इस विरोध प्रदर्शन के खत्म कर हल निकालने का आश्वासन दिया गया। वहीं आज मंगलवार को भारी संख्या में छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
मैनिट के छात्रों की मांग है कि परिसर के अंदर बाइक ले जाने की अनुमति दी जाए। ताकि, उन्हें कोई परेशानी न हो। संस्थान में लगभग सभी विभाग चार-चार किलोमीटर की दूरी पर हैं। इतने दूर तक कोई भी छात्र पैदल नहीं जा सकता। संस्थान में 6 हजार विद्यार्थी है। इनके बीच सिर्फ चार ई-बसें चलाई गई हैं। इन बसों के लिए चार अलग-अलग रूट तय किए गए हैं। एक बस में सिर्फ 50 छात्र ही बैठ सकते हैं।
मैनिट में स्टूडेंट्स काउंसिल के चुनाव नहीं होने से छात्र नाराज है। छात्रों की मांग है कि जल्द चुनाव कराए जाएं।
मेस की फीस बढ़कर 24 से बढ़ाकर 28 हजार कर दी गई है। छात्रों का कहना है कि भोजन की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए और मेस के संचालन में पारदर्शिता हो।
लाइब्रेरी, जिम, स्पोर्ट्स, मेडिकल में गुणवत्ता की आवश्यकता है। साथ ही समय की वृद्धि हो। जिससे छात्र पूर्ण रूप से लाभ उठा सके।
75 प्रतिशत अटेंडेंस पर भी छात्रों ने आपत्ति उठाई है।
Updated on:
30 Jul 2024 05:49 pm
Published on:
30 Jul 2024 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
