26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम डॉ मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक, अधिकारियों को दिए जरुरी निर्देश

MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अफसरों को जाम में फंसे श्रद्धालुओं को भोजन, पानी सहित दूसरी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

2 min read
Google source verification
cm mohan yadav

MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रीवा, सतना कलेक्टर और एसपी, सीधी, आईजी की बैठक बुलाई है। जिसमें प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के जाम में फंसे होने पर उन्हें भोजन, पानी और दूसरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में मांगे गए सुझाव


बैठक में जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों को भी बुलाया गया है। उनसे सुझाव मांगे गए हैं। इसके पहले सीएम ने ट्वीट के जरिए भी अफसरों को निर्देश दिए थे। जिसके बाद सतना, रीवा के कलेक्टर और एसपी जाम वाली जगहों पर मुआयना लेने पहुंचे थे।

भोजन व्यवस्था की जाए


मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि चित्रकूट में भी श्रद्धालुओं के रूकने और भोजन की व्यवस्था की जाए। मैहर और दूसरे धार्मिक स्थलों पर जरुरी प्रबंधन किया जाए। इसके लिए तुरंत एक कंट्रोल रूम बनाया जाए। जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। सुनिश्चित किया जाए कि डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम तत्पर रहे। पूर्व में किए गए प्रबंध संतोषजनक रहे हैं, इसलिए महाकुंभ के पूर्ण होने तक ऐसी ही व्यवस्था जारी रखी जाए।

मुख्यमंत्री ने लोगों से की अपील


सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर श्रद्धालुओं से अपील कि है कि प्रयागराज का जो क्षेत्र मध्यप्रदेश से सटा हुआ है, विशेष रूप से रीवांचल इलाका, यहां से अन्य राज्यों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में महाकुंभ पहुंच रहे हैं। इसलिए वाहनों के आवागमन से सड़कों पर यातायात का कुछ दबाव बना हुआ है।

राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन सभी श्रद्धालुओं के संपर्क में है। स्थिति सामान्य होने तक वे एक-दो दिन इस मार्ग से आगे बढ़ने से बचें। महाकुंभ श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है, उससे व्यवस्थाओं को बनाने में चुनौतियां सामने आ रही हैं। इनसे निपटने के लिए मध्यप्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार है।