24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में बिना नौकरी किए 12 साल में कांस्टेबल ने ली 28 लाख रुपए सैलरी

MP News: मध्यप्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक कांस्टेबल ने 12 साल तक पुलिस विभाग से सैलरी ली। हैरानी वाली बात यह कि वह एक भी दिन ड्यूटी पर नहीं गया।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

फोटो- पत्रिका फाइल

MP News: मध्यप्रदेश पुलिस विभाग से अजब-गजब मामला सामने आया है। जहां एक कांस्टेबल ने बिना ड्यूटी में 12 साल से सैलरी ले रहा था। बीते 144 महीनों में कांस्टेबल ने करीब 28 लाख रुपए करीब सैलरी ली। जब मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।



ट्रेनिंग से लौट आया घर


मामले की परतें खुली तो पता चला कि विदिशा जिले का रहने वाला यह कांस्टेबल 2011 में भर्ती हुआ था। ट्रेनिंग के बाद उसे पुलिस लाइन में पदस्थ किया और फिर सागर ट्रेनिंग के लिए भेजा गया, लेकिन सागर में ड्यूटी करने के बजाए घर चला गया, और अपनी सर्विस बुक स्पीड पोस्ट से वापस पुलिस लाइन भेज दी। जिसे वहां के अधिकारियों ने रख तो लिया, लेकिन किसी ने नहीं देखा कि वह कांस्टेबल कहां है और ड्यूटी कर रहा है या नहीं। इसमें हैरानी वाली बात तो यही है कि 12 साल में कोई अफसर या अधिकारी गड़बड़ी को पकड़ नहीं पाया।


कैसे खुली कांस्टेबल की पोल


जानकारी के मुताबिक यह मामला सामने जब आया तब डीजीपी ने लंबे समय से एक ही जगह पदस्थ पुलिसकर्मियों के तबादले के आदेश दिए और सभी पुलिसकर्मियों का रिकॉर्ड डिजिटल करने को कहा है।

इधर, जानकारी यह भी है कि कांस्टेबल को भोपाल पुलिस लाइन में रखा गया है। उसके पास से 1.5 लाख रुपए के करीब की वसूली की जा चुकी है।

पूरे मामले में डीसीपी हेडक्वार्टर श्रद्धा तिवारी ने बताया कि मामले की जांच एसीपी अंकिता खतारकर को सौंपी है। रिपोर्ट आने पर कांस्टेबल और जिमेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।