31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में विभागों को मिला बजट लेकिन खर्च करने की आजादी नहीं…

mp news: विभागों को सरकारी खजाने से रकम निकालने के लिए वित्त विभाग से अनुमति लेनी होगी।

2 min read
Google source verification
cm mohan yadav

mp news: मध्यप्रदेश में नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के पहले वित्त विभाग ने सरकारी विभागों को बजट आवंटित कर दिया है। हालांकि सरकारी खजाने से रकम निकालने के लिए वित्त विभाग से अनुमति लेनी होगी। दावा है कि आय-व्यय का संतुलन बनाए रखने के लिए व्यवस्था बनाई गई है। इसके तहत दो श्रेणियां तय की गई हैं। मुक्त श्रेणी में शत प्रतिशत रकम विभागों को मिलेगी। पूरा बजट मिलेगा। दूसरी श्रेणी में वित्त विभाग से अनुमति के बाद ही विभाग रकम खर्च कर सकेंगे। इसमें सरकारी योजनाएं भी शामिल हैं।

50 करोड़ से ज्यादा के बिलों के भुगतान पर रोक

विभागों को तय बजट राशि तीन-तीन माह में मिलेगी। वित्त ने सभी विभागों से कहा है कि यदि त्रैमासिक व्यय सीमा में कुछ संशोधन करना चाहें तो 15 अप्रैल तक प्रस्ताव भेज सकते हैं। राज्य सरकार ने 50 करोड़ रुपए से ज्यादा के बिलों के भुगतान पर रोक लगा दी है। जरूरी हुआ तो भुगतान के लिए वित्त विभाग की अनुमति लेना होगी। निर्देश में कहा गया है कि यह प्रतिबंध निर्माण कार्य, केंद्र की सहायता से संचालित योजनाओं और केंद्र प्रवर्तित योजनाओं में लागू नहीं होगा।


यह भी पढ़ें- स्कूल वैन पर हमले का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो, चीखते बिलखते रहे बच्चे


इनमें अनुमति के बाद ही खर्च की छूट

मुख्यमंत्री समृद्ध परिवार योजना, नगरीय क्षेत्रों में मेट्रोपॉलियन प्राधिकरणों का गठन, कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास निर्माण, निजी निवेश से शासकीय संपत्ति का निर्माण, सीएम केयर योजना, स्वास्थ्य एवं आंगनबाड़ी सेवाओं के लिए एकीकृत अधोसंरचना, वृंदावन ग्राम योजना, डेयरी विकास योजना, फिल्म सिटी योजना, टाइगर रिजर्व के अंतर्गत बफर क्षेत्रों का विकास, लोकमाता देवी अहिल्या बाई प्रशिक्षण कार्यक्रम, मुयमंत्री मजरा टोला सड़क योजना, सिंचाई एवं पेयजल योजना का सौर ऊर्जीकरण, परपरागत खेलों को प्रोत्साहन।


यह भी पढ़ें- डांस क्लास में शुरू हुई लव स्टोरी, शादी करते ही मचा बवाल..

Story Loader