29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के कर्मचारी मंत्रालय के सामने करेंगे सुंदरकांड का पाठ, आंदोलन के लिए अपनाया अनोखा तरीका

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कर्मचारी मंगलवार को मंत्रालय के सामने हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है। कर्मचारी संघ के आव्हान पर मंगलवार को हजारों की संख्या में कर्मचारी सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। पाठ की पूरी तैयारियां कर्मचारी संघ द्वारा कर ली गई हैं।

कर्मचारियों द्वारा पाठ मंत्रालय के पुराने भवन गेट नंबर एक पर अपनी मांगों को लेकर पाठ करेंगे। संघ अध्यक्ष सुधीर नायक ने बताया कि जिस स्थान पर पाठ किया जाना है। उसे ऑफिस टाइम से पहले ही साफ कर लिया जाएगा। ताकि पाठ के दौरान शुद्धता बनी रहे। कर्मचारी अपने घर से किताब रखने का स्टैंड और सुंदरकांड पाठ के लिए 101 पोथियां बांटी जाएंगी। इसके हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा।

दरअसल, मंत्रालय के कर्मचारियों की प्रमुख मांग यह है कि नौ साल से रुकी हुई पदोन्नति शुरू करना। चौथा समयमान वेतन, उच्च पदनाम, केंद्र सरकार की तरह 25 साल की सेवा के बाद पूर्ण पेंशन सहित कई विसंतियों को दूर करने की मांग शामिल हैं। साथ ही संघ का कहना है कि पदोन्नति न होने का फायदा उठाकर बाहर के अधिकारियों को मंत्रालय में नियुक्त किया जा रहा है। छोटे कार्यालयों को चौथा समयमान मिल गया है, लेकिन राज्य के सर्वोच्च कार्यालय को यह सुविधा नहीं मिल पाई है।

Story Loader