
मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र नियोजन और विकास अधिनियम 2025 को मंजूरी। फोटो- पत्रिका
MP News: मध्यप्रदेश में इंदौर और भोपाल के बाद अब तीन और शहर मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण बनेंगे। जिसके लिए कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी गई है। मंगलवार को इंदौर में सीएम डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गई है।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि आज की बैठक में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण बनाने का फैसला किया गया। इसमें कुछ हिस्सा देवास और धार का भी मिलाया जाएगा। इसके नियमों को मंजूरी दी गई। इसे इस तरह तैयार किया गया है कि नगर निगमों के काम प्रभावित न हों। मुख्यमंत्री मोहन यादव इसके चेयरमैन होंगे।
आगे कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि आने वाले दिनों में पीने के पानी की जरूरत कितनी होगी?खेती के लिए कितने पानी की जरूरत होगी?कितने वाहने के आवागमन की व्यवस्था की करनी होगी?ये सब काम इसमें किए जाएंगे। इसमें सभी विधायक भी अपने सुझाव दे सकेंगे।
Updated on:
20 May 2025 05:07 pm
Published on:
20 May 2025 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
