30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर बैठे होगा सरकारी कर्मचारियों का ट्रांसफर, पति-पत्नी को मिलेगी प्राथमिकता

MP News:मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि शासकीय सेवकों की स्थानांतरण प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुविधाजनक बनाया जाए।

less than 1 minute read
Google source verification
Government employees

Government employees

MP News: मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स, नर्स और अन्य कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। प्रदेश की सरकार ने स्थानांतरण प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जानकारी के लिए बता दें कि एमपी में अब लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के कर्मचारी अधिकारियों के ट्रांसफर अब ई-एचआरएमएस पोर्टल के माध्यम से ही किए जाएंगे।

इस पोर्टल पर दिखाई देगा कि प्रदेश के किन जिलों में किस पद पर स्थान रिक्त हैं। इसी के आधार पर संबंधित स्थान के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें: मोहन सरकार की बड़ी सौगात ! आ रही नई योजना, अब घर बैठे सबको मिलेगा राशन


पति-पत्नी को दी जाए प्राथमिकता

बीते दिनों पहले मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि शासकीय सेवकों की स्थानांतरण प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुविधाजनक बनाया जाए। उन्होंने कहा है कि अधिकारी-कर्मचारियों के स्थानांतरण आवेदन में मानवीय दृष्टिकोण को प्राथमिकता दी जाए।

सामान्य प्रशासन विभाग के प्रविधानों के अनुसार स्थानांतरण प्रक्रिया में विभिन्न कारणों यथा पति-पत्नी शासकीय सेवक हैं और एक ही कार्यस्थल में पदस्थापना चाहते हैं तो इसे करा जाएं। स्वयं की गंभीर बीमारी, परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य समस्याओं या अन्य बड़े कारणों के लिए प्राथमिकता दी जाए।

ई-एचआरएमआइएस पोर्टल की करी समीक्षा

उप मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की स्थानांतरण प्रक्रिया के लिए ई-एचआरएमआइएस पोर्टल के प्रविधानों की समीक्षा की। उन्होंने पोर्टल में सभी तैयारियां एक सप्ताह में करने के लिए कहा है।

एमपीएसईडीसी के प्रतिनिधियों ने पोर्टल के प्रविधानों पर प्रस्तुतीकरण दिया। बता दें कि ई-एचआरएमआइएस से लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में स्थानांतरण के लिए पहली बार आनलाइन सुविधा प्रारंभ की जा रही है।

Story Loader