17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में 7 दिनों तक नहीं बन पाएंगे ये जरुरी दस्तावेज, जान लें वजह

MP News: अगर आप भी मूलनिवासी, जातिगत जैसे दस्तावेज बनवा चाह रहे हैं तो जरा ठहर जाइए। क्योंकि मध्यप्रदेश लोक सेवा केंद्र का सर्वर अपग्रेड हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

MP News: मध्यप्रदेश वासियों के लिए एक जरुरी खबर सामने आई है। जहां मध्यप्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के समग्र एप्लिकेशन पोर्टल, वेब सर्विसेज, एसपीआर पोर्टल को नए सर्वर इंफ्रास्ट्रचक्चर (एसडीसी 2.0) पर माइग्रेट किया जा रहा है। जिससे कार्य क्षमता में सुधार किया जाएगा।

7 से 14 फरवरी तक सर्वर होगा अपग्रेड


समग्र एप्लीकेशन पोर्टल का मेंटनेंस 7 से 14 फरवरी तक होगा। जिसके चलते रात 8 बजे से 14 फरवरी की रात 8 बजे तक लोक सेवा केंद्र का काम ठप्प रहेगा। जिससे मूलनिवासी, आय, जातिप्रमाण, ईडब्ल्यूएस और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की सेवाएं बंद रहेंगी।

7 दिन तक नहीं किए जा सकेंगे आवेदन


लोक सेवा केंद्र का पोर्टल बंद रहने से लोक सेवा केंद्र से आय, मूलनिवासी, जाति, जन्म-मृत्यु, और ईडब्ल्यूएस के सभी प्रकार से ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे और न ही सेवाएं दी जाएंगी।


नए सर्वर से और सुरक्षित होगा डेटा


नए सर्वर को सेटअप करने में इनक्रिप्शन और मजबूत फायरवॉल के माध्यम से एप्लिकेशन और डेटा सुरक्षित रहेगा। पहले मेंटेनेंस की डेट 5 से 10 फरवरी थी। इसमें संशोधन करते हुए 7 फरवरी से 14 फरवरी तक कर दिया गया है। इस दौरान समग्र पोर्टल और उससे संबंधित एप्लिकेशंस बंद रहेंगे।