
फोटो- सीएम डॉ मोहन यादव एक्स अकाउंट
MP News: बाघों की तस्करी करने वाला इंटरनेशनल अपराधी ताशी शेरपा को मध्यप्रदेश वन विभाग की स्टेट टाइगर फोर्स की ठोस परैवी के चलते कोर्ट ने उसे पांच साल की सजा सुनाई है। पिछले साल शेरपा को पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी से गिरफ्तार किया गया था। सजा मिलने पर इंटरपोल की ओर से एमपी स्टेट टाइगर फोर्स को बधाई दी है। इसे लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने स्टेट टाइगर फोर्स की टीम को शुभकामनाएं दी।
दरअसल, वन विभाग की स्टेट टाइगर फोर्स भोपाल ने तिब्बत निवासी अंतर्राष्ट्रीय बाघ तस्कर शेरपा को 25 जनवरी 2024 को भारत-नेपाल सीमा के पास पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी से गिरफ्तार किया गया था। करीब नौ साल की तलाश के बाद वह स्टेट टाइगर फोर्स के हाथ लगा था। शेरपा को कोर्ट में पेश किया गया था। टाइगर फोर्स की पुख्ता दलीलों के आधार पर 9 मई को उसे पांच साल की सजा सुनाई गई।
ताशी शेरपा को सजा दिलाने के लिए इंटरपोल ने मध्यप्रदेश वन विभाग की स्टेट टाइगर फोर्स को बधाई पत्र भेजा है। अपराधी ताशी शेरपा अंतर्राष्ट्रीय बाघ तस्करी गिरोह की महत्वपूर्ण कड़ी है। जिसका नेटवर्क भारत, नेपाल, भूटान और चीन तक फैला हुआ है। जुलाई 2024 में सुप्रीम कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ताशी शेरपा की जमानत याचिका का खारिज कर ट्रॉयल कोर्ट नर्मदापुरम को एक साल के अंदर ट्रायल पूरा करने के निर्देश दिया था।
सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मप्र वन विभाग की स्टेट टाइगर फोर्स ने अंतरराष्ट्रीय बाघ तस्कर ताशी शेरपा को सजा दिलाने की उत्कृष्ट कार्रवाई की है, जिसके लिए इंटरपोल मुख्यालय ल्योन, फ्रांस ने बधाईपत्र प्रेषित कर प्रशंसा की है। स्टेट टाइगर फोर्स की विवेचना एवं न्यायालय में रखे ठोस पक्ष के आधार पर आरोपी शेरपा को पांच वर्ष की सजा सुनाई गई है। प्रदेश सरकार वन एवं वन्य-जीव के संरक्षण के लिए समग्र प्रयास कर रही है। स्टेट टाइगर फोर्स की टीम को शुभकामनाएं, उत्कृष्ट कार्य करने वाले वन अधिकारियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
Published on:
03 Jul 2025 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
