16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध निर्माणों पर चली जेसीबी, ध्वस्त की गईं कई कॉलोनियां

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अवैध निर्माणों पर जेसीबी चली है।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

भोपाल में अवैध निर्माणों पर चली जेसीबी। फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। हुजूर तहसील के सिकंदराबाद-खरपा में 3 कॉलोनी के गेट जेसीबी की मदद से तोड़े गए हैं।

कहां-कहां पर हुई कार्रवाई


ग्राम सिकंदराबाद में अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की गई। ग्राम सिकंदराबाद में अरविंदो कॉलेज के सामने बन रही अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई हुई। ऐसे ही ग्राम खरपा में समृद्धि फॉर्म के गेट को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया। यहां पर बाउंड्री और सड़क बना ली गई थी। ग्राम बरखेड़ी में बाज्यफत में राधाकृष्ण परिसर और एचके बिल्डर्स की अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की गई। ग्राम कोड़िया में डॉ अनिल खेवानी के द्वारा कुशाग्र ग्रीन फॉर्म्स में अवैध कॉलोनी बनाई जा रही थी। इसे जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया। ग्राम कोड़िया में शासकीय आवागमन के रास्ते में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

कार्रवाई के दौरान हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया भी मौके पर मौजूद थे। पहले इन अवैध निर्माणों को चिन्हित किया था। इसके बाद फिर गुरुवार को पुलिस की मदद से इन पर कार्रवाई की गई।