
आरोपी कुसुम विश्वकर्मा (फोटो सोर्स : पत्रिका)
MP News: नाबालिग को राजस्थान में बेचने और शादी के नाम पर बंधक बनाकर प्रताड़ित करने वाले मानव तस्करों के खिलाफ आपराधिक रिकार्ड दर्ज हैं। हबीबगंज पुलिस ने एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरोह के चार अन्य आरोपी अभी फरार हैं। गिरफ्तार महिला कुसुम विश्वकर्मा के खिलाफ कमला नगर सहित अन्य थानों में कई अपराध दर्ज हैं। बता दें पीड़िता ने मदद के लिए परिजनों को कॉल किया था। इसके बाद भोपाल पुलिस की टीम फतेहपुर जिला सीकर राजस्थान पहुंची। यहां से युवती को दस्तयाब किया।
लड़की ने बताया कि घर से सहेली अंकिता के पास झालावाड़ गई थी। यहां से अंकिता को सूचना मिली की उसे पुलिस ढूंढ रही है और उसके भोपाल स्थित घर और मोहल्ले में पहुंच रही है। अंकिता 12 नंबर मल्टी में रहती उसने भोपाल में रहने वाली अपनी ननद दुर्गा कसवे को कॉल कर अपहृत नाबालिग अपने पास होने की बात बताई और पीड़िता को पुलिस थाने में पेश करने को कहा।
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरतार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया । आरोपी कुसुम विश्वकर्मा के खिलाफ शहर के थाना स्टेशन बजरिया में 1, छोला मंदिर में 1, कमला नगर में 1, जहांगीराबाद में 1 और हबीबगंज में 1 सहित 5 केस दर्ज हैं। वहीं आरोपी नरेन्द्र कुमार डारा उर्फ मोदी सिंह के बारे में पुलिस राजस्थान से आपराधिक रिकॉर्ड पता कर रही है। मामले में आरोपी दुर्गा, रोशनी, प्रदीप जैन, सुनील सहित अन्य की तलाश की जा रही है।आरोपियों की गिरतारी के लिए टीम गुना और राजस्थान भेजी जाएगी।
Published on:
10 Jul 2025 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
