5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी ‘मास्टरमांइड’ निकली कुसुम आंटी, कई थानों में दर्ज है आपराधिक रिकॉर्ड

MP News: नाबालिग को राजस्थान में बेचने और शादी के नाम पर बंधक बनाकर प्रताड़ित करने वाले मानव तस्करों के खिलाफ आपराधिक रिकार्ड दर्ज हैं। हबीबगंज पुलिस ने एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
MP News आरोपी कुसुम विश्वकर्मा

आरोपी कुसुम विश्वकर्मा (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP News: नाबालिग को राजस्थान में बेचने और शादी के नाम पर बंधक बनाकर प्रताड़ित करने वाले मानव तस्करों के खिलाफ आपराधिक रिकार्ड दर्ज हैं। हबीबगंज पुलिस ने एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरोह के चार अन्य आरोपी अभी फरार हैं। गिरफ्तार महिला कुसुम विश्वकर्मा के खिलाफ कमला नगर सहित अन्य थानों में कई अपराध दर्ज हैं। बता दें पीड़िता ने मदद के लिए परिजनों को कॉल किया था। इसके बाद भोपाल पुलिस की टीम फतेहपुर जिला सीकर राजस्थान पहुंची। यहां से युवती को दस्तयाब किया।

ये भी पढ़े- मिल गई दुल्हन… टॉयलेट जाने के बहाने स्कूटी से हुई थी फरार

पुलिस थाने में पेश होगी पीड़िता

लड़की ने बताया कि घर से सहेली अंकिता के पास झालावाड़ गई थी। यहां से अंकिता को सूचना मिली की उसे पुलिस ढूंढ रही है और उसके भोपाल स्थित घर और मोहल्ले में पहुंच रही है। अंकिता 12 नंबर मल्टी में रहती उसने भोपाल में रहने वाली अपनी ननद दुर्गा कसवे को कॉल कर अपहृत नाबालिग अपने पास होने की बात बताई और पीड़िता को पुलिस थाने में पेश करने को कहा।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरतार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया । आरोपी कुसुम विश्वकर्मा के खिलाफ शहर के थाना स्टेशन बजरिया में 1, छोला मंदिर में 1, कमला नगर में 1, जहांगीराबाद में 1 और हबीबगंज में 1 सहित 5 केस दर्ज हैं। वहीं आरोपी नरेन्द्र कुमार डारा उर्फ मोदी सिंह के बारे में पुलिस राजस्थान से आपराधिक रिकॉर्ड पता कर रही है। मामले में आरोपी दुर्गा, रोशनी, प्रदीप जैन, सुनील सहित अन्य की तलाश की जा रही है।आरोपियों की गिरतारी के लिए टीम गुना और राजस्थान भेजी जाएगी।

ये भी पढ़े- महिला या पुरुष… डिप्रेशन का शिकार सबसे ज्यादा कौन? चौंकाने वाली रिपोर्ट