mp news: 20 साल की नवविवाहिता ने जेठ की करतूत पति व सास को बताई, पति बोला- चुप रहो, सास ने कहा- किसी से कुछ कहा तो घर से निकाल दूंगी...।
mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां लव मैरिज के बाद अपनी नई जिंदगी की शुरूआत करने जब नवविाहिता ससुराल पहुंची तो शादी के तीसरे दिन ही उसकी खुशियां कुचल दी गईं। शादी के तीसरे दिन ही नवविवाहिता के साथ उसके जेठ ने जबरदस्ती रेप किया। नवविवाहिता पर दुखों का पहाड़ उस वक्त टूटा जब उसने पति को जेठ की करतूत बताई तो पति ने भी चुप रहने और किसी को कुछ नहीं कहने की बात कह डाली।
20 साल की युवती ने जनवरी के महीने में भोपाल के बैरसिया में रहने वाले एक युवक के साथ लव मैरिज की थी। लव मैरिज करने के बाद वो पति के साथ ससुराल आ गई लेकिन शादी के तीन दिन बाद ही ससुराल में जेठ ने उसके साथ रेप कर दिया। पीड़िता के मुताबिक उस दिन पति घर पर नहीं था और इसी दौरान शराब के नशे में आए जेठ ने उसके साथ जबरदस्ती की। पति के लौटकर आने पर पीड़िता ने उसे जेठ की हरकत बताई लेकिन पति ने उसकी बात पर भरोसा नहीं किया और उल्टे उसे ही चुप रहने के लिए कहा।
पति के विश्वास न करने पर पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर सास को अपनी आपबीती सुनाई लेकिन सास ने भी विश्वास नहीं किया और उसे धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बोला तो घर से निकाल देगी जिसके कारण पीड़िता चुप रही लेकिन आरोपी जेठ ने फिर से उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। जिसके बाद अब पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में जेठ के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज किया है तथा पति, सास समेत तीन को सह आरोपी बनाया है। आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।