22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के इतने कॉलेजों को मिली नर्सिंग की मान्यता, देखें लिस्ट

MP News: मध्यप्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने जीएनएम और बीएससी नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता लिस्ट जारी कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
mp nursing college

MP News: मध्यप्रदेश के 294 कॉलेजों को नर्सिंग की मान्यता प्राप्त हो गई है। शनिवार को ही मध्यप्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी और B.Sc. नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता लिस्ट जारी की है। जिसमें भोपाल के 29 कॉलेज शामिल किए गए हैं।

दरअसल, यह मान्यता केवल उन्हीं कॉलेज को दी गई है। जिन्हें सीबीआई की दोनों जांच और हाईकोर्ट द्वारा गठित की गई कमेटी ने सूटबेल पाया था। इसमें जीएनएम और बीएससी नर्सिंग कॉलेज के 294 कॉलेजों को मान्यता दी गई है।
बता दें कि, जीएनएम एक डिप्लोमा कोर्स है। यह कोर्स तीन साल का होता है। जिसमें छह महीने की इंटर्नशिप होती है। इसके साथ एक और कोर्स बीएसी नर्सिंग है। जो कि बैचेलर्स होता है। इस कोर्स की अवधि चार साल की होती है।

एनएसयूआई ने सरकार से की मांग


रवि परमार ने सरकार से मांग की है कि नर्सिंग कॉलेजों की फीस का निर्धारण कर मनमानी वसूली पर रोक लगाई जाए। छात्रों की लंबित छात्रवृति तुरंत जारी की जाए। फर्जी नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता दी गई जाएगी तो पूरे प्रदेश में आंदोलन करेंगे। साथ ही छात्रों के नुकसान की भरपाई के लिए अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्था की जाए।