
MP News (फोटो सोर्स : एआई जेनरेटेड)
MP News:मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शहर में जमीन के लालच में दो सगे भाईयों ने अपने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, मृतक की मां ने कहा था कि, 'हमारे हिस्से की जमीन जायदाद छोटे बेटे को दे देना, लेकिन दो बड़े भाई भी जमीन में हिस्सा मांगने लगे।' दोनों भाईयों ने इसी के चलते खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
भोपाल में मां के हिस्से की जमीन जायदाद में दो बड़े भाई हिस्सा मांगने लगे। जमीन को लेकर हुए विवाद में दो सगे भाइयों सहित भतीजे ने मिलकर भाई को ही मार डाला। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त डंडे व बेल्ट बरामद कर लिया है।
थाना प्रभारी हरिशंकर वर्मा ने बताया कि गुरुवार को समीक्षा ठाकुर, ग्राम काछीबरखेड़ा, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पति बनवारीलाल ठाकुर (49) पैर से दिव्यांग थे। भाई भुजवल सिंह और विश्राम सिंह से पैतृक भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। 25 जून की रात करीब 10.30 बजे गांव के सरपंच गुलाब मेहर ने सूचना दी कि भुजवल सिंह, विश्राम सिंह और मनीष ठाकुर ने गांव के पीपल के पेड़ के पास स्थित नाले के पास उनके पति पर हमला किया है। उन्हें तत्काल हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने काछीबरखेड़ा गांव की घेराबंदी कर भुजवल सिंह ठाकुर, (55), विश्राम सिंह ठाकुर (50) दोनों सगे भाइयों सहित भतीजे मनीष ठाकुर (27) को गिरतार कर कोर्ट में पेश किया।
Published on:
28 Jun 2025 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
