30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी से मिले वीडी शर्मा, तस्वीर सामने आते ही चली सियासी हवा

mp news: एमपी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिल्ली में पीएम नरेन्द्र मोदी से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें...।

less than 1 minute read
Google source verification
pm modi vd sharma

mp news: मध्यप्रदेश में इन दिनों भाजपा में सियासी सरगर्मी मची हुई है। इसी बीच दिल्ली में शनिवार को जब बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की तो भोपाल में सियासी हवाएं तेज हो गईं। वीडी शर्मा ने पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और मुलाकात का कारण भी बताया है लेकिन इसके बावजूद मध्यप्रदेश में इस मुलाकात के और भी कई मायने निकाले जा रहे हैं।

पीएम मोदी से मिले वीडी शर्मा

एमपी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिल्ली में शनिवार को पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान वीडी शर्मा ने पीएम मोदी का आशीर्वाद लिया और उन्हें अपनी भतीजी निधि की शादी का निमंत्रण भी दिया। वीडी शर्मा ने पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर पोस्ट कर लिखा है- आज नई दिल्ली में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सौजन्य भेंट कर अपनी भतीजी निधि के विवाह समारोह में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया।



एमपी में चली सियासी हवा


वीडी शर्मा के पीएम मोदी से मुलाकात करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते ही मध्यप्रदेश में सियासी हवा तेज हो गई है। इसकी वजह मध्यप्रदेश बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष का चयन होना बताया जा रहा है। चर्चाएं हैं कि शादी के निमंत्रण के साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी और वीडी शर्मा के बीच एमपी बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष को लेकर चर्चा हुई होगी। बता दें कि एमपी में नए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को लेकर इन दिनों काफी चर्चाएं हो रही हैं और कई नेता नए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की रेस में लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें- एमपी में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ में सामने आया नया नाम..


Story Loader