12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफसरों का ‘पारिश्रमिक’ हुआ दोगुना, आयोग ने जारी किए आदेश

MP News: भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। जिसमें अफसरों का पारिश्रमिक दोगुना कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification

MP News: चुनाव आयोग ने बीएलओ और सुपरवाइजर का मानदेय दोगुना करने के बाद अब सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ) और चुनाव रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) को पारिश्रमिक देने का फैसला लिया है। इसके संबंध में आयोग के द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि, पहले सिर्फ और बीएलओ और सुपरवाइजर को ही मानदेय मिलता था। अब एईआरओ और ईआरओ को भी परिश्रामिक मिलेगा।

बिहार चुनाव के पहले चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग को भी इसके संबंध में आदेश भेज दिया है। इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आगे की कवायद शुरु कर दी है। बिहार चुनाव के पहले भारत निर्वाचन आयोग ने देशभर के चुनाव आयोग के लिए लिया है। जिसमें सहायक चुनाव रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और चुनाव रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को भी प्रोत्साहित करने का फैसला लिया है।

अब ऐसे मिलेगा मानदेय

सहायक चुनाव रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को पहले कोई प्रोत्साहन राशि नहीं मिलती थी। नए आदेश के बाद से सालाना अफसरों को 25 हजार रुपए मिलेंगे।


चुनाव रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को भी पहले कोई प्रोत्साहन राशि नहीं मिलती थी। आदेश जारी होने के बादल सालाना 30 हजार रुपए दिए जाएंगे।


एमपी में बीएलओ को पहले 6 हजार रुपए मिलते थे। नए आदेश के बाद 12 हजार रुपए मिलेंगे।


सुपरवाइजर को पहले 12 हजार रुपए मिलते थे। अब सालभर में 18 हजार रुपए मिलेंगे।


साथ ही चुनाव कार्य करने वाले बीएलओ को स्पेशल ड्राइव चलाने पर 2 हजार रुपे इंसेंटिव देने का फैसला लिया गया है।