2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में गड्ढों को लेकर गरमाई सियासत, जीतू पटवारी बोले- मंत्री को जल समाधि ले लेना चाहिए…

MP News: मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सड़क में हो रहे गड्ढों को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा।

2 min read
Google source verification
mp news

फोटो- जीतू पटवारी फेसबुक

MP News: मध्यप्रदेश की सड़कों में हो रहे गड्ढों को लेकर सियासत गरमा गई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा दिया है कि गड्ढ़ों में सरकार को डूबकर मर जाना चाहिए। मंत्री को जल समाधि ले लेना चाहिए या फिर कुछ स्थायी समाधान ढूंढना चाहिए।

सत्र के पहले कांग्रेस विधायकों का ट्रेनिंग सेशन

जीतू पटवारी ने बताया कि विधानसभा सत्र के पहले कांग्रेस का दो दिनों की ट्रेनिंग होगी। जिसमें सरकार के द्वारा किए गए 52 घपलों पर चर्चा होगी। प्रशिक्षण के दौरान विधानसभा में जोरों-शोरों से मुद्दा उठाने की जानकारी दी जाएगी। पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सिंहस्थ को लेकर सरकार द्वारा ऐसे नॉर्म्स बनाए जा रहे हैं। जिसमें चहेती कंपनियों को ही टेंडर देने की प्लानिंग है। इसमें हैदराबाद और गुजरात की कंपनियों को सीधा फायदा पहुंचाया जा रहा है।

मंत्री तय करें जवाबदेही- पटवारी

पीसीसी चीफ ने कहा कि एमपी में सड़कों की हालत सबके सामने है। लोगों का पैसा लूटने वाले मंत्री की जवाबदेही स्वीकार करने के बजाय कह रहे हैं कि सड़कें हैं को गड्ढे तो रहेंगे। एक भी ऐसा मंत्री नहीं है जो कि लूट के काम में न लगा हो।


भाजपा नेताओं की आर्थिक स्थिति का पता लगाओ- पीसीसी चीफ

जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा के चार बार मंडल अध्यक्ष, पार्षदों की आर्थिक स्थिति का पता लगा लो। बड़े नेताओं की संपत्ति का ब्यौरा लेने की व्यवस्था बन जाए तो 80 प्रतिशत नेता जेल चले जाएंगे।

कांग्रेस लाएगी श्वेत पत्र

पटवारी ने बताया कि साल 2013 से आज तक कितने बच्चों को रोजगार दिया है। इसका मामला विधानसभा में उठाएंगे। कांग्रेस रोजगार और करप्शन को लेकर श्वेत पत्र लाएगी। सरकार से श्वेत पत्र मांग रहे हैं पर सरकार तो दे नहीं रही है। हमारी सरकार से मांग है कि वह इन्वेस्टर समिट का श्वेत पत्र जारी करे।