MP News: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जहां प्रमोशन को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बता दें कि, बीत नौ सालों से कर्मचारी-अधिकारी बिना प्रमोशन के ही रिटायर हो रहे थे। जिसके कारण सरकार को नए नियम बनाने पड़े।
नियमों के इस का बात का उल्लेख किया गया है कि सीधी भर्ती के पदों में एससी और एसटी वर्ग को 16 प्रतिशत और 20 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का प्रावधान है।
प्रथम श्रेणी से प्रथम श्रेणी के उच्च वेतनमान के पदों पर पदोन्नति योग्यता सह-वरिष्ठता के आधार पर की जायेगी। शेष सभी पदों पर पदोन्नति वरिष्ठता-सह-उपयुक्तता के आधार पर की जायेगी।
अनुसूचित जनजाति प्रवर्ग के लिए आरक्षित पदों की संख्या, संवर्ग में पदोन्नति से भरे जाने वाले पदों की कुल संख्या का 20 प्रतिशत होगी। वहीं एससी वर्ग के लिए आरक्षित पदों की संख्या पदोन्नति से भरे जाने वाले कुल पदों की संख्या का 16 प्रतिशत होगी।
राज्य शासन के द्वारा प्रमोशन से जरिए भरे जाने वाले संवर्ग पदों को अलग से तय किया जाएगा। इसके लिए समिति के द्वारा फैसला किया जाएगा। इसमें समिति के अध्यक्ष विभाग के सचिव और विभागाध्यक्ष सचिव होंगे। समिति में उपसचिव से ऊंचे पद पर सामान्य प्रशासन विभाग का अफसर शामिल होगा। साथ ही तीन सदस्यों में से एक एससी वर्ग का नहीं होने पर एससी वर्ग के दूसरे वर्ग का अधिकारी समिति में शामिल किया जाएगा। इससे पहले तीन सदस्यों में केसे एसटी वर्ग का न होने पर दूसरे वर्ग का एसटी वर्ग का एक अधिकारी कमेटी में शामिल होगा।
विस्तार से यहां पर पढ़े नियम
Published on:
19 Jun 2025 06:11 pm