
mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती को कॉलगर्ल बताकर उसका मोबाइल नंबर और रेट डालकर उसके ही कॉलेज फ्रेंड ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद अनजान नंबर्स से युवती के पास लगातार फोन कॉल्स और गंदे मैसेज आने लगे जिससे युवती परेशान हो चुकी है और अब उसने साइबर पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी युवक उसके साथ कॉलेज में पढ़ा है, पढ़िए पूरा मामला…।
पीड़ित युवती भोपाल के पॉश इलाके की रहने वाली है और साइकार्टिस्ट है। उसकी फोटो एक सिरफिरे युवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट कर उसे कॉल गर्ल बताया है। इतना ही नहीं आरोपी युवक ने युवती की फोटो के साथ उसका फोन नंबर और रेट भी डाला है। जिसके कारण युवती को कई नंबर्स से फोन आने लगे, अंजान फोन्स से युवती इस कदर परेशान हो गई कि डिप्रेशन में आ गई। इतने के बाद भी आरोपी उसे कॉल कर व मैसेज कर धमकी दे रहा है। करीब दो महीने से ये सब झेल रही युवती ने अब साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत करते हुए युवती ने बताया कि आरोपी युवक का नाम रजत तिवारी है जो कि गंजबासौदा का रहने वाला है और खुद को वहां का बड़ा जमींदार बताता है। रजत उसके साथ कॉलेज में भी पढ़ा है और इसी कारण दोनों की पहचान थी। कुछ समय पहले आरोपी उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करने लगा और एक बार फिर उनके बीच बातचीत होने लगी। इसी बीच आरोपी रजत ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया। कुछ दिन तक सब ठीक रहा लेकिन बाद में रजत शराब पीकर कॉल कर अश्लील बातें करने लगा, गंदे मैसेज करने लगा जिसके कारण उसने नंबर ब्लॉक कर दिया। युवती ने जब रजत से बातचीत बंद की तो उसने धमकी दी और जब धमकी से बात नहीं बनी तो अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर अश्लील कमेंट्स व रेट के साथ मोबाइल नंबर डालकर वायरल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
Updated on:
27 Nov 2024 06:47 pm
Published on:
27 Nov 2024 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
