
mp news: मध्यप्रदेश के खंडवा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला किसी और से नहीं बल्कि पुलिस थाने के टीआई से ही परेशान हो गई है। महिला को देखते ही टीआई उस पर फिदा हो गया और प्यार करने लगा। टीआई ने उस पर डोरे डालने लगे और ये तक दबाव बनाया कि वो पति को छोड़कर उनके साथ रहने लगे । बात अब हद से गुजर गई तो पीड़ित महिला ने एसपी से शिकायत की और दिलफेंक टीआई के खिलाफ सबूत भी सौंपे हैं जिसके बाद एसपी ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया है।
पीड़ित महिला ने एसपी से शिकायत करते हुए बताया है कि करीब 5-6 महीने पहले पति और उसके बीच अनबन हो गई थी। तब वो पति की शिकायत दर्ज कराने हरसूद थाने में गई थी। वहीं पर थाना प्रभारी (टीआई) अमित कोरी से पहली बार उसकी मुलाकात हुई थी। लेकिन उसे क्या पता था कि पति की शिकायत करने उसके लिए परेशानी बन जाएगा। दरअसल टीआई अमित कोरी शिकायत करने आई महिला को देखते ही उस पर फिदा हो गए और उस पर डोरे डालना शुरू कर दिया। टीआई अमित कोरी ने पहली बार में ही पीड़िता का मोबाइल नंबर ले लिया था।
पीड़िता का आरोप है कि टीआई उसके मोबाइल पर बार-बार मैसेज कर उनके साथ रहने का दबाव बनाकर परेशान करने लगे। विरोध करने पर धमकाया। टीआई उसे प्रलोभन देते थे कि पति को छोड़कर उसके साथ रहने लगे रानी बनाकर रखूंगा। टीआई की करतूतों से परेशान होकर महिला परिजन के साथ खंडवा पहुंचे और एसपी मनोज कुमार राय से शिकायत करते हुए मोबाइल चैटिंग और वॉइस रिकॉर्डिंग सबूत के तौर पर सौंपे। जिसके हरसूद टीआई अमित कोरी को लाइन अटैच कर दिया है और विभाग जांच के निर्देश दिए हैं।
Updated on:
27 Nov 2024 05:30 pm
Published on:
27 Nov 2024 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
