14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

MP का बड़ा बिजनेसमैन निकला ठग, 12 दिन में लूटकर भागा इतने करोड़!

businessman Rajesh Sharma fraud: भोपाल में ICICI बैंक खाते की आड़ में 1.36 करोड़ की ठगी! कारोबारी राजेश शर्मा ने बैंक कर्मियों की मिलीभगत से 12 दिन में उड़ा डाले करोड़ों रुपये। (MP News)

भोपाल

Akash Dewani

Jun 11, 2025

Real estate businessman Rajesh Sharma fraud MP News (फोटो सोर्स पत्रिका)
Real estate businessman Rajesh Sharma fraud MP News (फोटो सोर्स पत्रिका)

MP News: राजधानी में भोपाल रियल एस्टेट कारोबारी राजेश शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में ईओडब्ल्यू ने जांच शुरू कर दी है। फर्जीवाड़ा आइसीआइसीआइ बैंक में खाता खोलकर किया है। इसमें कई बैंककर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध मिली। अंगूठा किसी का और अन्य डिटेल किसी और की होने पर बैंककर्मियों ने आपत्ति दर्ज क्यों नहीं कराई। बैंक अकाउंट से 12 दिन में 1.36 करोड़ से ज्यादा राशि राजेश शर्मा ने अपने करीबी के खाते में ट्रांसफर करवा दी। (Real estate businessman Rajesh Sharma fraud)

फर्जी बैंक ऑपरेशन का मास्टरमाइंड

ईओडब्ल्यू (EOW) जांच में फर्जी बैंक खाते मामले में राजेश शर्मा का तकनीकी सहयोगी एवं धोखाधड़ी में सहायक राजेश तिवारी का नाम सामने आया है। उस पर भी ईओडब्ल्यू ने केस दर्ज किया है। नेहरू नगर में बैंक खाते में किसान चिंता सिंह की जगह अपना फोन नंबर और मेल दर्ज कराया।

यह भी पढ़े- सरकारी नौकरी के दुश्मन! फर्जी केस में फंसाकर बर्बाद करते है भविष्य, हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी!

12 दिन में फर्जी खाते से ऐसे हुआ ट्रांजेक्शन

ईओडब्ल्यू के अनुसार, 27 जून 23 को आइसीआइसीआइ बैंक खाते में 30 लाख डाले। इसी दिन 20 लाख राजेश शर्मा के करीबी राजेश तिवारी के आइडीएफसी खाते में ट्रांसफर कर दिए। 28 जून को 40 लाख और डाले। दो किस्त में 50 लाख अगले दो दिन में आइडीएफसी में ट्रांसफर किए। 5 जुलाई 23 को 31.16 लाख और 7 जुलाई 23 को 35 लाख फर्जी बैंक खाते से तिवारी के आइडीएफसी के खाते में ट्रांसफर किए।