8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो राज्यों से सीधा जुड़ेंगी सड़कें, करोड़ों की लागत से तैयार होंगे 4-6 लेन हाईवे

MP News: मध्यप्रदेश मेें सड़कों का निर्माण तेजी से हो रहा है। इन सड़कों के निर्माण से गुजरात और महाराष्ट्र भी जुड़ेंगे।

2 min read
Google source verification
mp news

MP News: मध्यप्रदेश के लोगों को जल्द बड़ी सौगात मिलने जा रही है। भोपाल, इंदौर और ग्वालियर के लोगों जल्द बाहरी वाहनों से निजात मिलेगी। राजधानी भोपाल के आसाराम चौराहे से रत्नागिरी तक सिक्स लेन के साथ पांच फ्लाईओवर बनेंगे। साथ ही इंदौर और ग्वालियर में बायपास बनाए जाएंगे।

दो हजार किलोमीटर में बनेंगी फोर और सिक्स लेन सड़कें


दो किलोमीटर की फोर और सिक्स लेन सड़कें बनाईं जाएंगी। इसमें करीब 50 हजार करोड़ रूपए खर्च होंगे। बता दें कि, प्रदेश में पिछले एक साल से 6 हाईवे के निर्माण का काम चल रहा है। मालवा क्षेत्र में वाहनों के लोड के चलते वहां की सड़कें अपग्रेड करके 4 लेन सड़कें बनाई जा रही हैं। इधर, जबलपुर में रिंग रोड का काम भी तेजी से हो रहा है।

महाराष्ट्र और गुजरात से जुडेंगी सड़कें


ग्वालियर, आगरा सहित 5 सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। इन सड़कों के निर्माण कार्य के लिए निजी कंपनियों द्वारा 17 हजार करोड़ से रुपए से अधिक का निवेश करेंगी। बैतूल, खंडवा, खरगोन और बड़वानी में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 52 करोड़ की लागत से 6 लेन सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। ये सड़कें गुजरात और महाराष्ट्र से जुड़ेंगी।

बता दें कि, एनएचएआई के द्वारा लखनादौन से छत्तीसगढ़ तक 6 लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का सर्वे किया जा रहा है। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से लखनादौन और रायपुर की बीच की दूरी 8 घंटे से घटकर मात्र 5 घंटे में पूरी हो जाएगी। यह हाईवे 300 किलोमीटर लंबा होगा। जो कि बालाघाट से होते हुए लखनादौन तक आएगा।