7 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एमपी में 44 हजार से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों का वेतन अटका..

mp news: स्टेट फाइनेंशियल इंटेलिजेंस सेल की जांच में खुलासा, प्रदेश के 44 हजार 810 कर्मचारियों का वेतन नहीं निकल पा रहा है...।

सरकारी कर्मचारियों (फोटो सोर्स- पत्रिका फाइल)
सरकारी कर्मचारियों (फोटो सोर्स- पत्रिका फाइल)

mp news: मध्यप्रदेश में कर्मचारियों का डाटा अपडेट न होने से बड़ी संख्या में सरकारी कर्मियों के वेतन भुगतान में समस्या आ रही है। स्टेट फाइनेंशियल इंटेलिजेंस सेल की जांच में खुलासा हुआ है कि प्रदेश के 44 हजार 810 कर्मचारियों का वेतन नहीं निकल पा रहा है। इनमें 37 हजार 26 नियमित और 8 हजार 784 गैर-नियमित कर्मचारी शामिल हैं। इस लापरवाही को लेकर डीडीओ को जिम्मेदार बताया जा रहा है।

समय पर अपडेट नहीं किया डाटा

जांच में सामने आया है कि त्यागपत्र देने वाले, सेवानिवृत्त, प्रतिनियुक्ति पर गए और मृत कर्मचारियों का डाटा समय पर अपडेट नहीं किया गया है। कई कर्मचारियों के एम्पलाई कोड तक मौजूद नहीं हैं। आयुक्त कोष एवं लेखा के मुताबिक डाटा क्लीनिंग एक निरंतर प्रक्रिया है, जिसमें विभिन्‍न श्रेणियों के कर्मचारियों की जानकारी को नियमित रूप से अपडेट किया जाना चाहिए। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि अब तक की जांच में कोई संदिग्ध मामला सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें- एमपी में बनेगा नया जिला ! इस तहसील को जिला बनाने की मांग तेज..

डीडीओ के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई

इस समस्या के समाधान के लिए शासन ने सभी डीडीओ को कोषालय अधिकारियों के माध्यम से जानकारी एकत्रित कर डेटाबेस में अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। डीडीओ को एम्पलाई कोड के समक्ष उपयुक्त फ्लैगिंग और एग्जिट एंट्री के माध्यम से डेटाबेस को तत्काल अद्यतन करने को कहा गया है। अगर इन निदेशों का पालन नहीं किया गया तो संबंधित डीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- कलेक्ट्रेट में बैठकर रिश्वत ले रहा बाबू पकड़ाया, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई..