28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवराज सिंह चौहान ने इस भाजपा नेता के लिए लिखा भावुक पोस्ट

MP News: केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नरेंद्र सूलजा के निधन पर शोक जताते हुए लिखा कि वह अकेले ही सब पर भारी पड़ते थे।

2 min read
Google source verification
mp news

MP News: केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की छवि के कारण लोगों के साथ उनका भावनात्मक जुड़ाव उनकी आत्मीयता का प्रतीक है। उन्होंने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सूलजा के निधन पर दुख जताते हुए भावुक पोस्ट लिखा है।

शिवराज सिंह चौहान ने लिखा भावुक पोस्ट


शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि विश्वास करना कठिन है कि भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता और मेरे मित्र श्री नरेंद्र सलूजा जी अब हमारे बीच नहीं रहे। सलूजा जी के निधन का दु:खद समाचार सुनकर मैं स्तब्ध हूं। मन तकलीफ और पीड़ा से भरा हुआ है।

अकेले ही सब पर भारी पड़ते नरेंद्र सलूजा


आगे शिवराद सिंह चौहान ने लिखा कि अपने शब्द बाणों और चुटीले व्यंग्यों से वे विपक्ष को करारा जवाब देते थे, तो हम मित्रों को भी गुदगुदाते थे। चाहे जनहित के मुद्दों को प्रखरता से रखने की बात हो या पार्टी की विचारधारा के प्रसारण की; सलूजा जी अकेले ही सब पर भारी पड़ते थे। सलूजा जी ऊर्जा से भरे जिंदादिल व्यक्तित्व थे। उनका असमय जाना पार्टी और हम सभी मित्रों की गहरी क्षति है। वे भले हमें छोड़कर अनंत यात्रा पर चले गए हैं किन्तु उनकी स्मृतियां सदैव हमारे साथ हैं। सलूजा जी, आप बहुत याद आओगे।

दरअसल, नरेंद्र सलूजा दो दिन पहले ही सीहोर के रिसॉर्ट में शादी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां उन्हें घबराहट होने लगी थी। उनके साथ इंदौर के ही कांग्रेस नेता सुरजीत सिंह चड्ढा भी थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने गैस की गोली खाई थी। इसके बाद इंदौर के लिए रवाना हो गए थे। फिर बुधवार को दोपहर तीन बजे के करीब उन्हें अचानक चक्कर आ गया, जिसके बाद वे बेहोश हो गए। उन्हें आनन-फानन में खंडवा रोड स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

Story Loader