
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। जहां ट्रेन से कटकर 11वीं के छात्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह ऑनलाइन गेम फ्री-फायर खेलने का शौकीन था। वह गेम को किसी टास्क को पूरा करने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी जान चली गई।
यह पूरा मामला शुक्रवार की रात छोला थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। परिजनों ने छात्र के ऑनलाइन गेम खेलने के आदी होने का खुलासा किया है। छात्र के फोन को पुलिस ने जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को मृत्युंजय की बहन और मां विदिशा में सुंदरकांड में गए थे। पिता ऑटो लेकर गए थे। इसके बाद पुलिस ने रात के साढ़े नौ बजे पुलिस को सूचना दी कि छात्र मृत्युंजय की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
इधर, परिजनों का कहना है कि ऑनलाइन गेम की लत को देखते हुए माता-पिता समझाइश देते थे। उसे प्यार से समझाया जाता था कि गेम की लत को छोड़ दो। यहां तक कि परिवार की तरफ से किसी प्रकार का दवाब नहीं बनाया जाता था। वह पढ़ाई में होशियार था। पिछले कुछ महीनों वह मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल कर रहा था।
Updated on:
18 Jan 2025 06:51 pm
Published on:
18 Jan 2025 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
