Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल में पकड़ाई चोर फैमिली, कार से आकर भाभी-बहन सभी मिलकर करते थे चोरियां

mp news: पूरा परिवार मिलकर देता था चोरी की वारदातों को अंजाम, कार से आकर करते थे चोरियां...।

2 min read
Google source verification
bhopal

mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने एक चोर फैमिली को गिरफ्तार किया है। ये चोर फैमिली कार से आती थी चोरी की वारदातों को अंजाम देती थी। चोर फैमिली में भाभी-बहन, देवर, भतीजा सभी हैं जो एक साथ कार से आते थे और चोरियां करते थे। बीते दिनों एक दुकान में चोरी करते वक्त चोर फैमिली की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थीं जिसके बाद अब पुलिस ने इनका पर्दाफाश कर दिया। बताया जा रहा है कि चोर फैमिली लंबे समय से पुराने भोपाल में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रही थी।

बीते दिनों एक दुकान में चोरी करते हुए आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था जिसमें कार से आए आरोपी चोरी करते हुए नजर आ रहे थे। चोरी करने वालों में महिलाएं भी थीं। पुलिस ने मामले की तफ्तीश की तो जल्द ही चोर गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी करने कार से आते थे और पहले तो दुकान के सामने अपनी महंगी कार को पार्क कर देते थे और फिर दुकान का ताला तोड़कर माल भरकर फरार हो जाते थे। वीडियो में भी कार में चोरी का माल भरते हुए उनकी तस्वीरें कैद हुई थीं।


यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता के पति को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती


पुलिस ने जब चोरी करने वाली गैंग को पकड़ा तो ये जानकर हैरान रह गई कि चोरी करने वाले सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। आरोपियों में जितेंद्र साहू, लाली साहू और उसकी बहन पूनम साहू और भाभी सहित एक नाबालिग शामिल है। गिरोह का मुख्य सरगना आरोपी जितेंद्र साहू है जिस पर हतया के दो मामले भी पहले से दर्ज हैं। बताया गया है कि चोर फैमिली लंबे समय से पुराने भोपाल में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रही थी। उनके पास से चोरी में इस्तेमाल की जाने वाली कार और चोरी का माल भी बरामद हुआ है।


यह भी पढ़ें- देवर ने दिया साथ…फिर भाभी ने रचा भयंकर 'चक्रव्यूह'..