17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Nursing College Scam: क्लीनचिट दे दी, मौके पर नहीं मिल रहे नर्सिंग कॉलेज

nursing college scam: खुलासा तब हुआ जब नर्सिंग काउंसिल की ओर से 13 कॉलेजों को मार्कशीट भेजी तो पते पर डाक विभाग को नर्सिंग कॉलेज ही नहीं मिले। ऐसे में भेजी मार्कशीट नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल बैरंग लौट आईं।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jun 13, 2024

nursing college scam

MP Nursing College: बहुचर्चित नर्सिंग घोटाले में नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं। अब 13 नर्सिंग कॉलेजों के पते ही फर्जी निकले हैं। खुलासा तब हुआ जब नर्सिंग काउंसिल की ओर से 13 कॉलेजों को मार्कशीट भेजी तो पते पर डाक विभाग को नर्सिंग कॉलेज ही नहीं मिले। ऐसे में भेजी मार्कशीट नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल बैरंग लौट आईं। नर्सिंग काउंसिल ने अब कॉलेजों संचालकों को भोपाल आकर मार्कशीट लेने को कहा है।

आशंका है कि कॉलेज जिस परिसर में बताए हैं, इसके कहीं अलग चल रहे हैं। कमाल यह है कि एसआर नर्सिंग कॉलेज नर्मदापुरम, अमलतास नर्सिंग कॉलेज देवास, संजीवनी नर्सिंग कॉलेज बड़वानी तो ऐसे भी हैं जिन्हें हाल ही की सीबीआइ जांच में सूटेबल कॉलेजों की सूची में शामिल किया।

MP Nursing College: मध्य प्रदेश के इन 66 Unsuitable नर्सिंग कॉलेज की मान्यता निरस्त, देखें लिस्ट

इन कॉलेज के नहीं मिले पते

0-एसआर कॉलेज ऑफ नर्सिंग नर्मदापुरम
0-स्वामी विवेकानंद स्कूल ऑफ नर्सिंग जिला पन्ना
0-विश्वास ट्रेनिंग इस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल साइंस जिला मुरैना
0-स्टार कॉलेज ऑफ नर्सिंग गोवर्धन कालोनी भिंड रोड जिला ग्वालियर
0-समर्थ सांई इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एवी रोड ग्वालियर
0-अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस देवास
0-रितु कॉलेज ऑफ नर्सिंग परासिया रोड जिला छिंदवाड़ा
0-रब नर्सिंग कॉलेज गांव चैनपुरा पोस्ट कराहल श्योपुर
0-संजीवनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग भवन गाजारोड बड़वानी
0-क्लरक्शन इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग चितरोदा रोड बडग़ांव
0-डबरा नर्सिग स्कूल रासिदपुर रोड ग्राम बेजरा ग्वालियर
0-साई बाबा स्कूल ऑफ नर्सिंग नबाव सिंह कॉलोनी ग्वालियर
0-आरबीएम कॉलेज ऑफ नर्सिंग रतनगढ़ माता मंदिर रोड, दतिया