25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुरानी पेंशन और महंगाई भत्ते को लेकर चलेगा बड़ा आंदोलन, कर्मचारी संगठनों ने बनाई रणनीति

old pension scheme- मध्यप्रदेश के कई कर्मचारी संगठनों ने एक जुट होकर किया ऐलान...। 20 अप्रैल और 29 अप्रैल को करेंगे आंदोलन...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Apr 04, 2023

old.png

भोपाल। प्रदेश के सरकारी कर्मचारी अब पुरानी पेंशन बहाली, महंगाई भत्ता, महंगाई राहत और पदोन्नति में रोक हटाने की मांग को लेकर जुटने लगे हैं। कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कई संगठनों ने मंगलवार को बैठक कर 20 अप्रैल और 29 अप्रैल को बड़े पैमाने पर धरना-प्रदर्शन की रणनीति बनाई है।


तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने मंगलवार को कहा है कि मध्यप्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों की मांगों को लेकर 20 अप्रैल को सभी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद 29 अप्रैल को प्रदेश व्यापी धरना भोपाल में आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः

एमपी में पुरानी पेंशन लागू होगीः कमलनाथ बोले- कर्मचारियों को हम देंगे सम्मान का जीवन
खुशखबरीः पांच राज्यों में बहाल हुई ओल्ड पेंशन स्कीम, अब इन राज्यों में तैयारी
Old Pension Scheme : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जुटने लगे सरकारी कर्मचारी, यह है अपडेट

उमाशंकर तिवारी ने बताया कि मंगलवार को कर्मचारियों संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक में यह फैसला लिया गया है। इस बैठक में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ, लघु वेतन कर्मचारी संघ, वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश पेंशनर एसोसिएशन के प्रदेश पदाधिकारी शामिल थे। सभी ने पुरानी पेंशन बहाल करने, लिपिकों की वेतन विसंगति, केंद्रीय तिथि से महंगाई भत्ता महंगाई राहत, पदोन्नति पर लगी रोक हटाने, वाहन चालकों की भर्ती कर एवं टैक्सी प्रथा बंद करने सहित अन्य न्यायोचित मांगे पूरी न होने पर पांच संगठनों द्वारा 16 सूत्रीय मांगों को लेकर दो चरणों में किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः

मोदी सरकार के मंत्री ने पुरानी पेंशन पर बोल दी बड़ी बात
यहां भी लागू हो सकती है पुरानी पेंशन योजना, जानिए क्या है नई और पुरानी पेंशन में अंतर

इस बैठक में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एसएस रजक, उपाध्यक्ष विजय रघुवंशी मोहम्मद सलीम फुलेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष मोहन अय्यर, लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष एमपी द्विवेदी कार्यकारी अध्यक्ष महमूद खान, के. चौहान कोषाध्यक्ष, रत्नेश सोंधिया लिपिक वर्ग, लघु वेतन कर्मचारी संघ के संरक्षक निहाल सिंह जाट, महेंद्र सिंह बघेल महामंत्री राम कुंडल सेन जिला अध्यक्ष, मध्य प्रदेश पेंशनर एसोसिएशन के गणेश दत्त जोशी वरिष्ठ उपाध्यक्ष एल एन कैलासिया उपाध्यक्ष अमोद कुमार सक्सेना जिलाध्यक्ष मध्य प्रदेश पेंशनर एसोसिएशन, आशुतोष शुक्ला अध्यक्ष खुशीलाल अस्पताल विभागीय समिति अवतार सिंह लोक निर्माण विभागीय समिति आदि उपस्थित थे।