7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, कई बड़े अधिकारियों को हटाया, 35 अफसर हुए इधर से उधर

35 CEO transferred- एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। प्रदेश के 35 जनपद पंचायतों के अफसरों को इधर से उधर किया गया है।

2 min read
Google source verification
mp panchayat and rural development department transferred 35 ceo

mp panchayat and rural development department transferred 35 ceo

35 CEO transferred - एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। प्रदेश के 35 जनपद पंचायतों के अफसरों को इधर से उधर किया गया है। मप्र के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी यानि सीईओ की स्थानांतरण सूची सोमवार को देर रात जारी की। इस फेरबदल में कई बड़े अधिकारियों पर गाज गिरी है। उन्हें बड़ी जगहों से हटाकर छोटी जनपद पंचायतों में भेज दिया गया है। हाल ये है कि राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर जैसे शहरों से ही करीब दो दर्जन अफसरों को हटाकर अन्य जिलों की जनपद पंचायतों में पदस्थ करने के आदेश दिए गए हैं। जनपद पंचायतों में कई महिला अधिकारियों को भी अहम जगहों पर पदस्थ किया गया है।

बता दें कि प्रदेश में नई स्थानांतरण नीति लागू की जानी है। इसके अंतर्गत कलेक्टर, एसपी तक बदले जाएंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव भी यह संकेत दे चुके हैं।

एमपी में कई जनपद पंचायतों में सीईओ के पद खाली पड़े थे। प्रदेश की 89 जनपद पंचायते लंबे समय से सीईओ विहीन थीं। प्रदेश विधानसभा में भी यह मामला उठा जिसके बाद सरकार ने खाली पड़ी जनपद पंचायतों में सीईओ की पदस्थापना कर दी है।

यह भी पढ़े : ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मामला: सरकारी विभागों में नियुक्तियों पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा सुझाव

यह भी पढ़े : Ladli Behna Yojana – एमपी में लाड़ली बहना योजना में बड़ा बदलाव, सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया ऐलान

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने कुल 35 सीईओ का ट्रांसफर किया

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने कुल 35 सीईओ का ट्रांसफर किया है। इनमें से करीब दो दर्जन सीईओ भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर जैसी जगहों पर संचालनालय आदि में पदस्थ थे। अब इन्हें जनपद पंचायतों में सीईओ के रूप में मैदानी दायित्व दिया गया है।

इन अफसरों को किया इधर से उधर

केके रैकवार (पंचायत राज संचालनालय भोपाल) जैतहरी, अनूपपुर
रंजीत सिंह रघुवंशी(विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल) जीरापुर, राजगढ़
हेमेन्द्र सिंह चौहान (संभागीय आयुक्त कार्यालय इंदौर) धरमपुरी, धार
वंदना गंगल (क्षेग्रावि एवं पंचायती राज प्रशिक्षण केन्द्र ग्वालियर) रौन, भिण्ड
उदय प्रताप सिंह भदौरिया (राज्य आजीविका मिशन जबलपुर) बिरसा, बालाघाट
अभिषेक गुप्ता (पंचायती राज संचालनालय भोपाल) बाबई चिचली, नरसिंहपुर
राजीव लघाटे (महात्मा गांधी राग्रावि एवं पंचायती राज संस्थान जबलपुर) बुढ़ार, शहडोल
विशाल सोनी (विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल) साईंखेड़ा, नरसिंहपुर
ईश्वर सिंह वर्मा (पंचायत राज संचालनालय भोपाल) बड़ामलहरा, छतरपुर
रोहित पचौरी (क्षेग्रावि एवं पंचा राज प्रशिक्षण केन्द्र इंदौर) उमरबन, धार
प्रवीण बंसोड (विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल) त्योंथर, रीवा
प्रतिमा उईके (महात्मा गांधी राग्रावि एवं पंचा राज संस्थान जबलपुर) मंडला
शिवानी जैन (महात्मा गांधी राग्रावि एवं पंचा राज संस्थान जबलपुर) जयसिंह नगर, शहडोल
रानू जैन (संभागीय आयुक्त कार्यालय सागर) सोहावल, सतना
आयुषी गोयल (क्षेग्रावि एवं पंचायती राज प्रशिक्षण केन्द्र भोपाल) मनासा,नीमच
दिव्या त्रिपाठी (संभागीय आयुक्त कार्यालय रीवा) सोहागपुर, शहडोल
तपस्या जैन (विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल) गंजबासौदा, विदिशा
मोना सक्सेना (क्षे.ग्रा.वि. एवं पंचा. राज प्रशिक्षण केन्द्र भोपाल) निवाली, बड़वानी
पूजा गुप्ता (विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल) आलोट, रतलाम
ममता मिश्रा (संभागीय आयुक्त कार्यालय शहडोल) कोतमा, अनूपपुर
दीपा कोटस्थाने (क्षे.ग्रा.वि. एवं पंचा राज प्रशिक्षण केन्द्र उज्जैन) गौरिहार, छतरपुर
आशा देवी पटले (क्षे.ग्रा.वि एवं पंचा राज प्रशिक्षण केन्द्र जबलपुर) सिहोरा, जबलपुर