
भोपाल। इसके तहत मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (व्यापम एमपीपीईबी) ने 9293 पटवारी पदों पर भर्ती की नोटिफिकेशन जारी किया हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक पटवारी की भर्ती को देखते हुए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की भर्ती परीक्षाओं में दलाल सक्रिय हो गए हैं।
वॉट्सएप पर वायरल हुई रूल बुक:
इसी के चलते लंबे समय से इंतजार में चल रही पटवारी भर्ती परीक्षा की रूल बुक पीईबी की वेबसाइट से पहले ही वॉट्सएप पर वायरल हो गई। इस मामले के सामने आने पर अफसर शुरू में तो इससे इनकार करते रहे लेकिन शुक्रवार शाम चार बजे ताबड़-तोड़ तरीके से बोर्ड की वेबसाइट पर रूल बुक अपलोड कर दी।
लाखों लोग कर रहे हैं तैयारी :
पटवारी परीक्षा के लिए प्रदेश में करीब 10 लाख से अधिक आवेदक तैयारी कर रहे हैं। सभी आवेदकोें को नौ दिसंबर को होने वाली इस परीक्षा के एडवर्टाइजमेंट का इंतजार था। विज्ञापन पहले ही वॉट्सएप पर अाने से जहां आवेदक परेशान हैं, वहीं उन्होंने फॉर्म भरने के लिए कियोस्क सेंटरों के चक्कर लगाने भी शुरू कर दिए हैं, लेकिन रूल बुक जारी न होने के कारण वे ऑनलाइन फार्म नहीं भर पा रहे हैं।
वहीं प्राेफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक एकेएस भदौरिया का कहना है कि हमने पटवारी परीक्षा का विज्ञापन वेबसाइट पर अपलाेड नहीं किया है, लेकिन हम शीघ्र ही इसे अपलोड करने वाले हैं। गौरतलब है कि मप्र में पटवारी के 9000 से अधिक पद खाली होने के कारण राजस्व संबंधी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसी कारण भू अभिलेख एवं बंदोबस्त आयुक्त एमके अग्रवाल ने पटवारी परीक्षा संबंधी रूल बुक के दस्तावेज दो महीने पहले ही पीईबी को भेज दिए थे।
पटवारी परीक्षा 9 दिसंबर से शुरू होनी है। मैंने परीक्षा की रूल बुक जारी करने के लिए निर्देश दिए थे। पीईबी की वेबसाइट से पहले वॉट्सएप पर रूल बुक वायरल होना गंभीर है। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
- एकेएस भदौरिया, परीक्षा नियंत्रक, पीईबी
15 दिन में भरने होंगे ऑनलाइन फॉर्म :
पीईबी पटवारी परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए केवल 15 दिन का समय दे रहा है। अभी यह तय नहीं है कि नौ दिसंबर से परीक्षा शुरू होने के बाद कब तक चलेगी। परीक्षा से सीपीसीटी की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है। अब चयनीत आवेदकों को दाे साल में सीपीसीटी पास करनी होगी।
पटवारी परीक्षा के लिए नि:शुल्क कोचिंग:
इधर, मध्यप्रदेश में भिंड शहर के सरकारी एमजेएस कालेज परिसर में नि:शुल्क संकल्प कोचिंग पर पटवारी परीक्षा के लिए नि:शुल्क कोचिंग क्लास 1 नवंबर से शुरू की जाएगी। इस संबंध में जानकारी कोचिंग शिक्षक विमल कुमार चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कई साल बाद पटवारी पद पर नियुक्ति निकाली गई है। इस परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को संकल्प कोचिंग की ओर से नि:शुक्ल तैयारी कराई जाएगी। जिसमें परीक्षा से संबंधित सभी विषयों को पढ़ाया जाएगा। इसके लिए संबंधित छात्रा एमजेएस कालेज में आकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। जिससे उनको नए बैच में बैठकर पढ़ने का मौका मिल सके।
45 साल तक की छूट (ये हैं नए नियम) :
जानकारी के अनुसार पटवारी परीक्षा के लिए रूल बुक में परिवर्तन किया गया है। नई व्यवस्था के तहत आवेदक को इंटर पास होने के साथ एक साल का कंप्यूटर डिप्लोमा भी जरूरी है। जनरल केटेगरी के आवेदक को 18 से 40 वर्ष तथा ओबीसी, महिला, एससी, एसटी आवेदकों को अधिकतम 45 वर्ष की छूट दी जाएगी।
पटवारी भर्ती आवेदन :
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (व्यापम एमपीपीईबी) ने 9293 पटवारी पदों पर भर्ती की नोटिफिकेशन जारी किया हैं। योग्य उम्मीदवार जल्द आवेदन करें। उम्मीदवार अपना आवेदन 11 नवंबर 2017 तक कर सकते है। भर्ती में उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता व अन्य जानकारी के लिए नीचे प्रारुप में देख सकते है।
भर्ती विवरण :
विभाग का नाम - मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (व्यापम एमपीपीईबी)
पद का नाम – पटवारी।
कुल पदों की संख्या – 9235 पद
योग्यता – स्नातक की डिग्री।
स्थान – मध्य प्रदेश
आवेदन की अंतिम तिथि – 11 नवंबर 2017
आयु सीमा – उम्मीदवारो की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ऐसे करें सीधे आवेदन :
उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें -
vyapam ptvaari
वेतनमान – चयन उम्मीदवारो को 5200-20200 रूपये प्रति माह व ग्रेड पे 2100 रुपये दिया जायेगा।
आवेदन शुल्क – सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा, और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और एमपी के ओबीसी उम्मीदवारों को 250 रुपये और एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्क सभी उम्मीदवार 70 रुपये का भुगतान करना होगा।
शुल्क भुगतान - उम्मीदवार ऑनलाइन / नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 11 नवंबर 2017 तक वेबसाइट www.mponline.gov.in पर जाकर भी कर सकते हैं।
Published on:
29 Oct 2017 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
