
मप्र के खिलाडिय़ों ने जीते 12 स्वर्ण पदक
भोपाल. मप्र के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छोटे तालाब में जारी 30वीं नेशनल केनो स्प्रिंट चैंपियनशिप में 12 स्वर्ण पदक जीत लिए हैं। रविवार को मप्र ने 4 स्वर्ण पदक अपने नाम कर पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। जूनियर महिला के-1 की 5000 मीटर रेस के फाइनल में मप्र की ओनम बिनिता चानू ने 27.34.28 सेकंड का समय निकालकर पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
केरल की जी. पार्वती (28.03.08) ने रजत पदक और अंडमान एंड निकोबार की नीता सरकार (28.09.21) ने तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य जीता। 5000 मीटर की सी-1 जूनियर महिला स्पर्धा के फाइनल में मप्र की कावेरी डेमार (29.58.44) ने पहले स्थान के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। दूसरे स्थान पर केरल की मेघा प्रदीप रही, उन्होंने 30.38.62 सेकंड में यह दूरी तय की। ओडिशा की नेहा देवी (32.09.03) को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
बलवीर को दोहरी सफलता
5000 मीटर जूनियर बॉयज के-1 स्पर्धा के फाइनल में मप्र के बलवीर जाट (22.56.79) ने स्वर्ण, ओडिशा के तोमथिलिंग (23.53.71) ने रजत और तमिलनाडू के कार्तिक (24.16.21) ने कांस्य पदक जीते। इसी प्रकार 500 मीटर के-2 जूनियर पुरुष के फाइनल में मप्र के बलवीर जाट और देवब्रत सिंह की जोड़ी (1.43.38) ने स्वर्ण, ओडिशा के नानाओ और राहुल थोंगम (1.43.87) ने रजत और उत्तराखंड के सुमित दबास और रामेंद्र सिंह (1.48.24) ने कांस्य पदक जीते।
अमन के दोहरे प्रदर्शन से जेवियर जीता
अमन के दोहर प्रदर्शन (2 विकेट एवं 86) की मदद से जेवियर मैदान में खेली जा रही क्रिसमस कप क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को मेजबान जेवियर ने कार्मल को 70 2नों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जेवियर ने 30 ओवर में 215 रन बनाए। अमन ने 86 और ललित ने 58 रनों का योगदान दिया। अमन सक्सेना ने हैट्रिक पूरी की। जबकि हर्षित ने 3 विकेट लिए। जवाब में कार्मल की टीम 145 रनों पर सिमट गई। अमन यादव को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
Published on:
30 Dec 2019 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
