MP Police Department :मध्य प्रदेश पुलिस इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब सिर्फ पांच दिनों के भीतर 10 हजार से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों का तबादला किया गया है। प्रदेशभर के थानों और सब डिवीजन में 4 साल या इससे ज्यादा समय से पदस्थ सिपाही से सब इंस्पेक्टर तक के 10, 482 पुलिसकर्मी निकले हैं। एमपी पुलिस के सभी 57 थानों में ऐसे सबसे ज्यादा 1029 पुलिसकर्मी इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में पदस्थ मिले हैं। 57 जिले इसलिए, क्योंकि भोपाल-इंदौर जिले में पुलिस के लिहाज से शहर और देहात को अलग जिला माना जाता है।
इस संबंध में डीजीपी कैलाश मकवाना ने कहा कि, पुलिस व्यवस्था में सुधार, निष्पक्ष कार्रवाई और पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस जवानों को इधर से उधर करना जरूरी था। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की प्रशासन शाखा के स्पेशल डीजी आर्दश कटियार ने बीती 11 जून को निर्देश जारी किए थे। डीजीपी के अनुसार, अगले एक हफ्ते में इन सभी पुलिसकर्मियों को नई पदस्थापना के आधार पर कार्यभार संभालना है। इन निर्देशों के पालन के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर जिलों की कड़ी मॉनिटरिंग भी की जा रही है।
-आरक्षक, प्रधान आरक्षक, ASI और SI के तबादले
-4 साल से एक थाने में जमे पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर
-पुलिस मुख्यालय ने 11 जून सभी एसपी को दिए थे निर्देश
-DGP कैलाश मकवाना की पहल पर हुई बड़ी सर्जरी
-5 दिन में प्रदेश के 1100 थानों में ट्रांसफर की कार्रवाई हुई
-10482 पुलिस कर्मियों को किए ट्रांसफर
-15 सूबेदार, 196 SI, 1083 ASI
-3622 हेड कांस्टेबल, 5566 कांस्टेबल के ट्रांसफर
-सबसे ज्यादा इंदौर में 1029 तबादला
-ग्वालियर में 828 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर
-भोपाल में 699 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर
-जबलपुर में 535 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर
Published on:
19 Jun 2025 12:12 pm