
फोटो- dr mohan yadav fb
MP Police Recruitment Scam 2023: मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती 2023 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां सीएम डॉ मोहन यादव ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करके दी।
सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पुलिस आरक्षक भर्ती -2023 की प्रक्रिया में फर्जीवाड़े एवं अनियमितता की सूचना मिलने पर मेरे द्वारा सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस प्रकार के आपराधिक कृत्य, जिनमें योग्य अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होता है, मध्यप्रदेश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस मुख्यालय द्वारा स्वत: संज्ञान लेते हुए सभी सफल अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक डाटा और आधार हिस्ट्री की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। प्रथम दृष्ट्या इम्परसोनेशन पाए जाने पर अभ्यर्थियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।
साल 2023 में 7411 पदों पर हुई पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में व्यापक स्तर पर फर्जीवाड़े की आशंका गहराने लगी है। इस बीच पुलिस मुख्यालय के शीर्ष अधिकारी भी अलर्ट हो गए है। शिवपुरी, श्योपुर, ग्वालियर, इंदौर, अलीराजपुर, राजगढ़, मुरैना और शहडोल में 16 प्रकरण दर्ज कर 24 गिरफ्तारियां की गई है। इन 8 जिलों में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद प्रदेशभर में सभी पुलिस अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। अभी तक जो जांच में सामने आया है उसके आधार पर अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। अब तक की पड़ताल में यह सामने आया है कि बिहार की गैंग ने आरक्षक भर्ती परीक्षा में सेंध मारी है। जिसका बकायदा पहले प्लान तैयार किया गया। पड़ताल में सामने आया है कि साल्वर सीधे कैंडिडेट से संपर्क नहीं करते थे। उनके बीच कम से कम चार चैनल काम करते थे।
साल्वर बैठाकर फर्जी तरीके से परीक्षा पास करने वाले असली अभ्यर्थी जब ज्वाइनिंग करने पहुंचने लगे तब दस्तावेजों की जांच भी फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। मुरैना का रहने वाला राम रूप गुर्जर जब अलीराजपुर एसपी कार्यालय में जाइनिंग लेने पहुंचा। जिसके दस्तावेजों के जांच में पता चला कि उसके आधार कार्ड में लिखित परीक्षा के पहले और बाद में संशोधन हुआ है। परीक्षा के प्रवेश पत्र में भी फोटो संदिग्ध मिली है। इतना ही नहीं फिंगर प्रिंट का भी मिलान नहीं हुआ है।
अभ्यर्थियों और साल्वरों के बीच सीधा कनेक्शन नहीं होता था। बीच में चार लेयर सक्रिय रहती थी। क्योंकि बीच में चैनल ज्यादा होने की स्थिति में पकड़े जाने का खतरा उतना ही कम होता है। क्योंकि ऐसी स्थिति में छात्र और साल्वर दोनों एक- दूसरे के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता पाते है। साथ ही साल्वरों के क्राइम पैटर्न से यह भी पता चला है कि ये ऐसे छात्रों को ज्यादा टॉरगेट पर लेते थे। जिनका कट ऑफ नंबर कम होते है।
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी बयान में बताया गया कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने परीक्षा के ठीक पहले एवं परीक्षा के बाद अपना आधार बायोमेट्रिक अपडेट किया है। उनके जांच के निर्देश दिए गए। जिसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान सभी अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक आधार हिस्ट्री जांच की गई। जिसमें पाया गया कि 8 जिलों में उम्मीदवारों द्वारा आधार कार्ड में परीक्षा के पहले और बाद में बायामैट्रिक अपडेट (फोटो, फिंगर) कराकर साल्वर को बैठाया गया।
पुलिस आरक्षक भर्ती -2023 में कुल 7411 पद थे। इसकी परीक्षा 12 अगस्त से 12 सितंबर 2023 के बीच हुई थी। लिखित परीक्षा के परिणाम 7 मार्च 2024 को आए। फिजिकल परीक्षा 18 से 20 नवंबर 2024 के बीच आयोजित की गई थी।
Updated on:
07 Jun 2025 08:43 pm
Published on:
07 Jun 2025 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
