MP Police Trained As Katappa in Bahubali: मध्य प्रदेश पुलिस की ट्रेनिंग शुरू, 5000 साल पुरानी युद्ध कला के सीख रहे गुर, बाहुवली फिल्म में कटप्पा के अंदाज में वार करना सीख रही, देशभर के सर्टिफाइड एक्सपर्ट सिखाएंगे युद्ध कला का देसी अंदाज...
MP police Training As Katappa in Bahubali: आपने ‘बाहुबली’ फिल्म में ‘कटप्पा’ को युद्ध करते देखा होगा। वह दौड़ता है और हवा में उछलकर दुश्मन पर हमला करता है। अब प्रदेश में पुलिस के जवान भी ‘कटप्पा’ की तरह देश की 5000 साल पुरानी युद्ध कला मार्शल आर्ट ‘कलारीपयट्टू’ सीख रहे हैं। पुलिस विभाग की प्रशिक्षण शाखा ने ट्रेनिंग में अलग-अलग राज्यों के पारंपरिक युद्ध कौशल को जोड़ा है।
इस विधा से शारीरिक व मानसिक विकास बढ़ेगा। सागर पीटीएस को सभी पीटीएस में अलग-अलग मॉर्शल ऑर्ट लागू कराने की जिमेदारी दी है। जैसे भौंरी में बंगाली मॉर्शल आर्ट लाठी खेला तो सागर पीटीएस में केरल के मॉर्शल ऑर्ट कलारीपयट्टू की ट्रेनिंग दी जा रही है। एडीजी प्रशिक्षण राजाबाबू सिंह ने बताया, पहले पश्चिमी तौर तरीके से ट्रेंड कर रहे थे। अब देसी कौशल सिखा रहे हें।
शरीर लचीला होता है।
शारीरिक, मानसिक विकास।
आत्मविश्वास, एकाग्रता और आत्म अनुशासन बढ़ाता है।
सागर - कलारीपयट्टू
भौंरी - लाठी खेला
रीवा - लाठी
तिघरा - ताइक्वांडो
इंदौर - वुशु
उज्जैन - लाठी तलवार
पचमढ़ी - कलारीपयट्टू
उमरिया - लाठी कर्रासमु
पुलिस ने अलग-अलग राज्यों की 8 युद्ध कौशल विधा को चिह्नित किया। इसमें कलारीपयट्टू, लाठी खेला, लाठी, ताइक्वांडो, वुशु, लाठी तलवार, लाठी कर्रसमु शामिल हैं। इसे देश के सर्टिफाइड ट्रेनर जवानों को सिखाएंगे। इन्हीं में से एक मास्टर ट्रेनर तैयार होगा। वह बाद में अन्य जवानों को प्रशिक्षित करेगा।