24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाघों के बाद अब पन्ना टाइगर रिजर्व बनेगा घड़ियालों का घर, डेवलप होगी सैंड बैंक, नेस्ट बैंक, हैचरी साइट्स

Panna Tiger Reserve Ghrial Conservation: बाघों का घर कहलाने वाला पन्ना टाइगर रिजर्व जल्द ही घड़ियालों का भी घर कहलाएगा, केन घड़ियाल सेंचुरी के वर्तमान में 2.12 वर्ग किमी क्षेत्र में डेवलप होगी सैंड, बैंक, नेस्ट बैंक और हैतरी साइट्स...

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Sanjana Kumar

Jul 07, 2025

Panna tiger reserve gharial conservation

Panna tiger reserve gharial conservation(फोटो सोर्स: X)

Panna Tiger Reserve Ghrial Conservation: बाघों का घर पन्ना टाइगर रिजर्व अब घड़ियाल संरक्षण का राष्ट्रीय मॉडल बनेगा। 236 करोड़ से प्रस्तावित केन घड़ियाल पुनर्स्थापन योजना में ३ नए स्थान चुने गए हैं। केन घड़ियाल सेंचुरी के वर्तमान क्षेत्र में 2.12 वर्ग किमी का नया क्षेत्र जोड़ा जाएगा। सैंड बैंक, नेस्ट बैंक व हैचरी साइट्स विकसित होगी। इससे 10 साल में घड़ियालों की संख्या 80 तक पहुंचाने का लक्ष्य है। अभी यहां 5-10 ही हैं।

हैचरी विकास से मृत्यु दर घटेगी

केन घड़ियाल सेंचुरी में एक हैचरी भी विकसित की जाएगी। यहां घड़ियालों के अंडे सुरक्षित रखे जाएंगे। प्राकृतिक रूप से अंडों से एक साल तक के घड़ियालों का सर्वाइवल रेट 0 से 1 प्रतिशत है, जबकि संरक्षित क्षेत्रों में यह दर पहले साल में 43 से 97 प्रतिशत तक है। केन घड़ियाल सेंचुरी में हैचिंग प्रक्रिया के दौरान सर्वाइवल रेट को 50% तक लाने का लक्ष्य है। योजना का क्रियान्वयन ग्रेटर पन्ना लैंडस्केप काउंसिल और इंटीग्रेटेड रिसर्च एंड लर्निंग सेंटर के जरिए होगा।

258.51 वर्ग किमी क्षेत्र में होंगे संरक्षण के कार्य

केन नदी के 258.51 वर्ग किमी क्षेत्र में संरक्षण के कार्य होंगे। पीटीआर में 13 वर्ग किमी क्षेत्र घड़ियालों के लिए उपयुक्त है। इसमें 2.12 वर्ग किमी क्षेत्र जुड़ेगा। इनमें घड़ियालों के 3 नए घर होंगे। चंबल जैसा ही केन सेंचुरी में नए सैंड बैंक विकसित किए जाएंगे। ताकि गर्भवती घड़ियाल सुरक्षित रूप से अंडे दे सके।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में रजिस्ट्री घोटाला, लोकेशन बदलकर खेला जा रहा स्टाम्प ड्यूटी चोरी का बड़ा खेल