scriptसोयाबीन पर सियासत शुरू, दिग्विजय सिंह ने उठाई किसानों की मांग | mp Politics started on soyabean Digvijay Singh raised the demands of farmers | Patrika News
भोपाल

सोयाबीन पर सियासत शुरू, दिग्विजय सिंह ने उठाई किसानों की मांग

MP Politics: मध्यप्रदेश में सोयाबीन की खरीदी को लेकर एक बार फिर से सियासत गर्मा गई है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं।

भोपालNov 08, 2024 / 06:05 pm

Himanshu Singh

digvijaya singh
MP Politics: मध्यप्रदेश में सोयाबीन को लेकर फिर से सियासत छिड़ गई है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सोयाबीन को लेकर सरकार पर बड़े सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि किसान आधे से अधिक फसल बेच चुका है पर एमपी में सोयाबीन की सरकारी खरीदी शुरू नहीं हुई है।

दिग्विजय सिंह ने किया ट्वीट


पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि एमपी के मालवा अंचल में सोयाबीन की फसल अधिक होती है। डबल इंजन सरकार ने MSP 4892/- प्रति क्विंटल के भाव पर ख़रीद का वादा किया है। किसान आधे से अधिक फसल बेच चुका है पर एमपी में शासकीय ख़रीद शुरू नहीं हुई। अब यही फसल व्यापारी ख़रीद कर MSP के भाव पर सरकार को बेंच देगा। यही तरीक़ा है बीजेपी का शासकीय व्यवस्था से मिल कर किसान को लूटने का।
digvijaya singh tweet
दरअसल, बीते दिनों पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि 6 हजार प्रति क्विंटल सोयाबीन के दाम पर ही समझौता हो सकता है। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि शिवराज सिंह कई बार किसानों की आय दोगुनी आय करने का वादा कर चुके हैं। आगे उन्होंने कहा कि सोयाबीन का 6 हजार समर्थन मूल्य होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

Hindi News / Bhopal / सोयाबीन पर सियासत शुरू, दिग्विजय सिंह ने उठाई किसानों की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो