जोशी दंपती की 250 करोड़ रुपए की संपत्ति का पता चल चुका है। ये संपत्ति कान्हा, बांधवगढ़ नेशनल पार्क, रायसेन, बालाघाट, सीहोर, भोपाल में है। कृषि भूमि, गैर कृषि भूमि के कई प्लॉट इनके पास हैं। जबकि 25 से ज्यादा फ्लैट हैं, जिनमें से 18 सिर्फ गुवाहाटी में हैं। भोपाल में छह, जबकि दिल्ली में सिर्फ एक फ्लैट है। 2007 से 2010 के बीच अरविंद ने शेयर बाजार में सटोरिया गतिविधियों और वायदा कारोबार वगैरह में 270 करोड़ रु. लगा रखे थे।